गड्ढे में डूबकर सातवीं के छात्र की मौत, पानी में उपलता मिला शव
र्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के इमली चौक स्थित एक चिमनी के समीप सोमवार सुबह पानी भरे गड्ढे में उपलता एक बालक का शव मिला.
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के इमली चौक स्थित एक चिमनी के समीप सोमवार सुबह पानी भरे गड्ढे में उपलता एक बालक का शव मिला. इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद गड्डे से बाहर शव निकाला. मृतक की शिनाख्त थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द गांव के वार्ड 15 निवासी धर्मेन्द्र साह के दस वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने शव देखकर उसकी पहचान की. इसके बाद पुलिस मृतक का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अंकुश कुमार सिंघिया खुर्द मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र था. रविवार दोपहर 12 बजे परिजनों को बिना बताये पैदल घर से बाहर निकल गया. परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की. स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला. सोमवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिली. घटनास्थल से मृतक का घर करीब एक किलोमीटर दूर है. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों काे सौंप दिया है. मृतक के परिजनों ने गड्डे में डूबने से मौत की आशंका व्यक्त है. आवेदन मिलते ही आगे कागजी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है