नगर परिषद की बैठक में कई योजनाओं का प्रस्ताव

नगर परिषद की सामान्य बैठक गुरुवार को सभापति आभा सुरेका की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:55 PM

दलसिंहसराय . नगर परिषद की सामान्य बैठक गुरुवार को सभापति आभा सुरेका की अध्यक्षता में आयोजित की गई. संचालन कार्यपालक पदाधिकारी अभिसार कुमार शर्मा ने किया. इसमें वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों से जुड़ी समस्या नल-जल योजना, सफाई, सड़क, नाला, लाइट और जल जमाव से अवगत कराते हुए उसके निदान करने की बात की. इस दौरान वार्ड 9 की वार्ड पार्षद नाजिश प्रवीण ने अपने वार्ड की समस्याओं सदन को अवगत कराया. उन्होंने मस्जिद के पास 50 मीटर तक सड़क पर कई वर्षों से जल जमाव की समस्या को जल्द जल्द दूर करने की बात करते हुए कहा कि हुजूर हर बार समस्या जल्द से जल्द निदान करने की बात कर ठगने का कार्य किया जा रहा है. वार्ड की जनता हमें प्रताड़ित करती है. इस पर कार्यपाल पदाधिकारी ने कहा कि वहां पर नला निर्माण को लेकर प्रक्रिया टेंडर में है. सब कुछ ठीक रहा था जनवरी माह में नाला निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा. वार्ड पार्षद सुशील सुरेका ने योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला. वहीं अन्य वार्ड पार्षद गजेंद्र सिंह, पवन कुमार, बीरेंद्र झा, संजय पासवान, पंकज कुमार, विजय सहनी, रोहित कुमार, बलराम चौधरी ने नल-जल योजना की कार्य में देरी के साथ नाले की उड़ाही कराने की मांग रखी. ईओ अभिसार कुमार और उप सभापति सुजाता चौधरी ने नाला उड़ाही को लेकर रोस्टर बनाकर उड़ाही कराने की बात कही. बैठक में विधायक प्रतिनिधि राज दीपक के साथ वार्ड पार्षद रिंकू देवी, रूपा कुमारी, इशरत जहां, शीलू के साथ वरीय लिपिक सुमन प्रसाद, अनुज कुमार, पवन कुमार, सनोज कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version