समस्तीपुर : मौसम के गर्म तेवर से सामान्य जनजीवन त्रस्त है. तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. सुबह के 10 बजते ही सूरज आग उगलने लगता है. धूप की तपिश शाम चार बजे तक बनी रहती है. लोगों का घरों का निकलना दुश्वार हो रहा है. लोग लू और हीट स्ट्रोक के शिकार हो रहे हैं. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग 01से 05 मई 2024 तक के माैसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में इस अवधि में आसमान प्राय: साफ तथा मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. अगले तीन मई तक शुष्क हवा तथा प्रचंड लू (हीटवेव) की स्थिति बने रहने की संभावना है. उसके बाद लू की स्थिति में कमी आने की संभावना है. जिसके कारण तापमान में हल्की गिरावट के साथ यह 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ सकता है. अगले दाे-तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. उसके बाद यह तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इस अवधि में न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है. सतही हवा की गति तेज रह सकती है. औसतन 14 से 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. 4 से 5 मई में पुरवा हवा भी चल सकती है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 40 से 50 प्रतिशत तथा दोपहर में 20 से 35 प्रतिशत रहने की संभावना है. आज का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. भीषण गर्मी को लू को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा में पूरी तैयारी की गयी है. सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल से लेकर जिले सभी अस्पतालों में गर्मी, लू और हीट स्ट्रोक को लेकर सभी जरूरी तैयारियां की गयी है. अस्पतालों में जरूरी दवायें, ओआरए, आईवी प्लूड की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है. गर्मी से बचाव को लेकर अस्पतालों में पूरी तैयारी की गयी है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक अस्पतालों की सारी व्यवस्था सुदृढ़ की गयी है. अस्पतालों में दवायें, डेडिकेटेड वार्ड, विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ पारा चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति, एंबुलेंस सुविधा और जांच की सारी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जांच में हीटरेट, रेस्पटरी रेट के साथ ब्लड प्रेशर की जांच नियमित करनी है. लू से पीड़ित व्यक्ति की कंप्लीट ब्लड काउटिंग, इलेक्ट्रोसाइट, इसीजी के साथ लीवर, किडनी की जांच की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. अस्पतालों में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करानी है. चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रोस्टर बनाकर करने को कहा गया है.वार्डों में ऐसी और कूलर की व्यवस्था करनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है