पॉलिटेक्निक व मेडिकल में नामांकन का झांसा दे किया यौन शोषण

शहर के व्यापार मंडल रोड स्थित पिछले तीन वर्षों से एक शिक्षण संस्थान में नाबालिग लड़की के साथ पारा मेडिकल और पॉलिटेक्निक कॉलेज में नामांकन कराने का झांसा देकर शिक्षक द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 9:55 PM

दलसिंहसराय : शहर के व्यापार मंडल रोड स्थित पिछले तीन वर्षों से एक शिक्षण संस्थान में नाबालिग लड़की के साथ पारा मेडिकल और पॉलिटेक्निक कॉलेज में नामांकन कराने का झांसा देकर शिक्षक द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा था. आरोपी शिक्षक लगातार तीन वर्षों मासूम के साथ यौन शोषण कर रहा था. इतना ही नहीं शोषण का फोटो व वीडियो बनाकर मासूम को ब्लैकमेल कर दूसरे साथी से भी यौन शोषण कराता था. यौन शोषण व ब्लैक मेल से तंग आकर मासूम ने अपने माता-पिता के पास अपनी आपबीती सुनायी. जिसके बाद पिता के साथ नाबालिग लड़की दलसिंहसराय थाना में पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता के अनुसार दलसिंहसराय स्थित कोचिंग के संचालक और सिंघिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक वर्ष 2021 से लगातार यौन शोषण पारा मेडिकल या पॉलिटेक्निक कॉलेज में नामांकन कराने का झांसा देकर कर रहा था. पीड़िता ने पूरे मामले को लेकर आरोपी शिक्षक और उसके साथी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2021 में मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद इंटर में नामांकन लेने के बाद अपनी सहेली के कहने पर पढ़ रही थी. इसी दौरान आरोपी शिक्षक कोचिंग में पढ़ाने के दौरान गलत नियत से पीड़िता के शरीर के निजी अंगों को टच करने का प्रयास करता है. पिता ने बताया कि बेटी पढ़ने में तेज थी. इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी शिक्षक ने पारा मेडिकल और पॉलिटेक्निक कॉलेज में नामांकन कराने की बात करते हुए अलग से पढ़ाने की बात करते हुए कोचिंग का बैच खत्म होने बाद भी बेटी को रोकर पढ़ना शुरू किया. इसी दौरान शिक्षक ने बहला-फुसला कर यौन संबंध बनाना शुरू कर दिया. वीडियो और फोटो भी बना लिया. जिसके बाद उसने उस वीडियो और फोटो को वायरल करने का झांसा देकर लगातार तीन वर्षों तक यौन शोषण करता रहा.

लाखों रुपये की ठगी:

पीड़ित के साथ बनाये यौन संबंध का वीडियो और फोटो दिखा कर यौन शोषण के साथ आरोपी शिक्षक रुपये ठग रहा था. इंटर परीक्षा में मिले 25 हजार रुपये भी आरोपी शिक्षक ने ब्लैक मेल कर ले लिया.

बोले डीएसपी

:डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन पर पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना स्थल का भी सत्यापन कर लिया गया है. दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. बहुत जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version