समस्तीपुर : डाक सेवा के क्षेत्र में देश में पहली बार निजी स्तर पर बनायी व संचालित की गयी पांच डाक परियोजनाओं के लिए समस्तीपुर प्रधान डाकघर के भूतपूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ. श्री सिंह को इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा इस आशय का ट्रॉफी , मेडल , प्रमाण पत्र , पेन , चाबी रिंग, मेटल स्टीकर आदि से सम्मानित किया गया.जिस पर स्पष्ट रूप से श्री सिंह का नाम अंकित किया गया है.डाक सेवा को समाज सेवा के रूप में परिभाषित कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले समस्तीपुर प्रधान डाकघर के पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह के द्वारा डाक उत्पाद व सेवाओं के व्यापक प्रचार – प्रसार व समस्त डाक सेवाओं की जानकारी , उनसे होने वाले लाभ तथा इन सेवाओं में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु देश में पहली बार निजी स्तर पर जनसम्पर्क निरीक्षक आपके द्वार, पोस्टल हेल्पलाइन ऑन मोबाइल सेवा , डाक शिविर कार्यक्रम ,भारतीय डाक आपकी सेवा में जैसी परियोजना बनायी व इसे संचालित भी किया. बताते चले कि पिछले अक्टूबर माह में श्री शैलेश को डाक सेवा व सामाजिक कार्य हेतु उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व डुमरियागंज सिद्धार्थ नगर के वर्तमान सांसद जगदम्बिका पाल के द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नेशनल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. दीपक कुमार सिंह, गौरव कुमार, कुमारी अर्चना, प्रमोद शेखर वर्मा, निशांत कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, रौशन चौधरी, अविनाश कुमार , प्रकाश चौधरी, सौरभ सिंह, संतोष झा, रमेश शंकर झा, वंदना झा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है