शाम्भवी मेरी बेटी जैसी, इसे दीजिए आशीर्वाद: पीएम

दरभंगा के राज मैदान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने एक दलित महिला (शाम्भवी) जो कि समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थीत उम्मीदवार है उसे अपनी बेटी बताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:53 PM

समस्तीपुर. दरभंगा के राज मैदान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने एक दलित महिला (शाम्भवी) जो कि समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थीत उम्मीदवार है उसे अपनी बेटी बताया है. जिसके बाद क्षेत्र वासियों में हर्षोल्लास हैं. समस्तीपुर की जनता ने प्रधानमंत्री के बेटी वाले बयान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पीएम को आश्वासत किया समस्तीपुर की महान जनता देश के सबसे कम उम्र की बेटी को चुनाव जीताकर दिल्ली भेजने का काम करेगी. प्रधानमंत्री जैसे ही मंच पर दाखिल हुए उन्होंने समस्तीपुर से एनडीए के उम्मीदवार शांभवी चौधरी को अपने पास बुलाया और उनके शिक्षा दीक्षा के बारे में पूरी जानकारी ली और उन्होंने शांभवी के सर पर हाथ रखते हुए उसे भरपूर आशीर्वाद दिया साथ ही मंच से ही ऐलान किया की शांभवी चौधरी जो कि इस चुनाव में सबसे कम उम्र की महिला उम्मीदवार है और एक दलित परिवार से आती है वह मेरी बिटिया जैसी है और उसे सबलोग जिताएं और उसे आशीर्वाद दें.एनडीए महिलाओं को राजनीति में न केवल भरपूर मौका दे रही है बल्कि उसका भरपूर साथ भी दे रहा हैं.

मतदाता

जागरूकता अभियान का आयोजन:शाहपुर पटोरी :

लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य विद्यालय हसनपुर सूरत के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार जायसवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ गांव की गली एवं हर घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया. हर घर के एक सदस्य के हस्ताक्षर भी करवा कर मतदान करने के लिए जागरूक किया. टीम द्वारा 13 मई को मतदान के लिए शपथ भी दिलाया गया. बताया गया कि हमारे वोट से देश को एक अच्छी सरकार मिल सकती है, जो देश का विकास करेगी. एचएम ने कहा कि देश के नागरिक होने के नाते हम सभी को वोट डालने का कर्तव्य है. गांव वाले ने भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ली. विद्यालय में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के बाद अपनी सेल्फी खींचने के लिए सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया है. मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर विद्यालय में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई. इसमें मतदान संबंधी जागरूकता पर व्यापक रूप से चर्चा की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version