शिवम को यूपीएससी में मिला 19वां रैंक

बिथान: जिले के शिवम कुमार टिबरेवाल ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 19वां रैंक हासिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 10:53 PM

बिथान: जिले के शिवम कुमार टिबरेवाल ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 19वां रैंक हासिल किया. समस्तीपुर जिले के बिथान निवासी शिवम कुमार टिबरेवाल के पिता प्रदीप टेकरीवाल दवा दुकानदार हैं. माता संतोषी देवी गृहणी है. शिवम कुमार टिबरेवाल फिलहाल नागपुर में इनकम टैक्स में पदाधिकारी हैं. पिछले साल 309 रैंक स्थान कर प्राप्त कर पूरे जिले का मान बढ़ाया था लेकिन इस साल 19वां रैंक स्थान कर पूरे राज्य का नाम रोशन किया है 2010 में पीएसपी हाई स्कूल बिथान के छात्र रहे शिवम कुमार 2017 में आईआईटी खरगपुर से अपनी बीटेक की डिग्री हासिल की वह बेंगलुरु में मर्सिडीज़ कंपनी के लगभग 2 साल नौकरी करने के बाद यूपीएससी के अंतर्गत आने वाले कैडर आईएएस की परीक्षा में तैयारी में लग गए उनका तीसरा प्रयास था शिवम के रिजल्ट से हसनपुर विधानसभा में खुशी का माहौल है उनकी सफलता में पूर्व विधायक राजकुमार राय, सतनारायण ब्रह्मचारी संजय गुप्ता मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुजीत बाजोरिया सुशील सर्राफ पंकज झुनझुनवाला आदित्य प्रकाशन विवेक तेब्रीवाल अरविंद महतो मारवाड़ी बम्युवा मंच प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंधी उसके दोस्त सूरज जायसवाल निशांत अग्रवाल विकास चंद दीपचंद बरबरिया, शिक्षक रमेश कुमार श्याम सुंदर पटेल अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करके बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version