जय श्री राम के जयघोष से गूंजा शहर, गाजे बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा
समस्तीपुर: हिंदू पुत्र संगठन की ओर से रामनवमी के उपलक्ष्य में शनिवार को गाजे बाजे के साथ शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सड़कों पर श्रीराम भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
समस्तीपुर: हिंदू पुत्र संगठन की ओर से रामनवमी के उपलक्ष्य में शनिवार को गाजे बाजे के साथ शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सड़कों पर श्रीराम भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम का जयघोष करते नजर आए. यात्राएं जिधर से भी गुजरी छतों से श्रद्धालु फूल बरसा कर स्वागत कर रहे थे. शोभायात्रा में दर्जनों घुड़सवार आगे-आगे चल रहे थे. पीछे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही थी. शोभा यात्रा शहर के पंजाबी कालोनी से निकलकर ताजपुर रोड, काशीपुर रोड, लखना चौक, कचहरी रोड, स्टेडियम गोलंंबर, ओभरब्रीज, चीनी मिल चौक, पुरानी पोस्ट आफिस रोड, रामबाबू चौक, स्टेशन चौक, मारवाड़ी बाजार, गोला बाजार होते हुए मगरदहीघाट आकर समाप्त हुई. शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों को जगह जगह स्थानीय लोग व विभिन्न समितियों के द्वारा पानी एवं शर्बत से स्वागत किया गया. इसके पूर्व पंजाबी कालोनी मोहल्ला स्थित मंदिर में भगवान श्रीराम की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. संगठन के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार बादल ने बताया कि काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
रामनवमी शोभा यात्रा में सुरक्षा के रहे पुख्ता प्रबंध