15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली तार की चपेट में आने से दुकानदार की मौत

बिजली तार से निकल रही बिजली प्रवाह की चपेट में आने से एक किराना दुकानदार की दर्दनाक मौत हो गई.

दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र के केवटा पिपरपति में मंगलवार की देर शाम बिजली तार से निकल रही बिजली प्रवाह की चपेट में आने से एक किराना दुकानदार की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान पिपरपाती वार्ड 12 निवासी स्व. बारहमदेव चौधरी के पुत्र अनोज कुमार चौधरी (40) के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया की वह शाम को अपने छत पर टहल रहे थे इसी दौरान पास से गुजर रही एक विधुत तार कटा हुआ था. जिसकी चपेट में वह आ गए. शोर गुल सुन कर परिजन पहुंचे, जिसे ग्रामीणों की मदद से अनुमंडल अस्पताल लाया गया. वहीं ड्यूटी पर मौजूद डॉ. ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.परिजनों ने बताया की वह घर के पास ही किराना दुकान चलाते है.उनका एक लड़का आलोक कुमार (15) का है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.वही मौत की सुचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन शव को कब्जे में लेकर कागजी करवाई में जुट गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें