मधुबनी/पंडौल : थाना क्षेत्र के लोहट चीनी मिल के निकट आपसी विवाद में गोलीबारी हुई है. इस घटना में अपराधी की ओर से चलायी गयी गोली से बीच बचाव करने पहुंचे बेलाही पंचायत के पूर्व सरपंच अनिल चौधरी बुरी तरह घायल हो गये. वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाशों में से एक कमलेश यादव को ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही दबोच लिया.
वहीं दूसरे बदमाश गोबिन्द चौधरी के भागने के क्रम में ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़कर पिटाई कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिये डीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना स्थल पर ही पुलिस ने एक पिस्टल, एक खाली खोखा और एक गोली जब्त किया है. घटना शनिवार की दोपहर एक बजे की है.
बताया जा रहा है कि चीनी मिल के निकट भवन जी मंडल की चाय नाश्ता की दुकान पर पहले से पूर्व सरपंच अनिल चौधरी बैठे थे. इसी दौरान बिठुआर गांव के गोबिन्द चौधरी एवं रघुनाथपुर उतरी के कमलेश यादव पहुंचकर चाय की मांग की. दुकान बंदी की वजह से दुकानदार चाय देने से इंकार कर गया. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी.
वहीं दुकान पर पहले से बैठे पूर्व सरपंच ने बीच बचाव की कोशिश की. इससे आक्रोशित होकर गोबिन्द चौधरी और कमलेश यादव ने ईंट से मारकर पूर्व सरपंच को जख्मी कर दिया. फिर पिस्तौल निकालकर गोली चला दी. गोली पूर्व सरपंच की जांघ में जाकर लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते दोनों बदमाश वहां से भाग निकले. लेकिन चौराहे पर मौजूद लोगों ने खदेड़कर कमलेश यादव को पकड़ लिया.
वहीं गोबिन्द चौधरी बंद पड़ी चीनी मिल के जंगल की ओर भाग गया. स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर चारों ओर से ग्रामीण जुट गये. गोबिन्द चौधरी जंगल व खेत से होते हुये घर की ओर की भाग रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे भी पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटना की सूचना जख्मी पूर्व सरपंच ने पंडौल पुलिस को दी. गश्ती पर निकली पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची. जहां पहुंचते ही गंभीर रूप से जख्मी गोबिन्द चौधरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दरभंगा रेफर कर दिया. दरभंगा ले जाने के क्रम में गोबिन्द चौधरी की मौत रास्ते में ही हो गई. इसकी पुष्टि डीएमसीएच में चिकित्सकों ने की. वहीं पूर्व सरपंच का इलाज डीएमसीएच में कराया जा रहा है. इस बाबत पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने कहा कि पूर्व सरपंच का भतीजा उमेश चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.
वहीं मृतक गोबिन्द चौधरी के पिता महेन्द्र चौधरी ने भी छह लोगों को नामजद कर करीब 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि गोबिन्द चौधरी और कमलेश यादव कई संगीन मामले में जेल भी जा चुके हैं. लाश का पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं कमलेश यादव को हिरासत में ले लिया है.
posted by ashish jha