मस्तिष्क ज्वर से बचाव को लेकर दिखाएं तत्परता : बीएमसी

सिवैसिंहपुर पंचायत भवन के सभागार में सोमवार को यूनिसेफ की ओर से पोषक क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं को मस्तिष्क ज्वर से बचाव को लेकर जानकारी दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:02 PM

मोहिउद्दीननगर : सिवैसिंहपुर पंचायत भवन के सभागार में सोमवार को यूनिसेफ की ओर से पोषक क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं को मस्तिष्क ज्वर से बचाव को लेकर जानकारी दी गई. इस दौरान यूनिसेफ के बीएमसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि मस्तिष्क ज्वर बच्चों के लिए गंभीर तो है, लेकिन एहतियात बरतने से इस बीमारी से बचा जा सकता है. उन्होंने जापानी इंसेफेलाइटिस के संदिग्ध मरीजों की पहचान होते ही बेहतर इलाज के लिए सीएचसी में भेजने की सलाह दी. साथ ही, स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्र में इस संदर्भ में माताओं के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान संचालित करने व तत्परता दिखाने का निर्देश दिया. इस दौरान नियमित टीकाकरण के दौरान छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रेरित करने की बात कही गयी. ताकि इन्हें सूचीबद्ध कर सरकारी स्तर से लाभान्वित करने में मदद मिल सके. इस मौके पर सीएचओ अनिल सिंह, शांति कुमारी, माधुरी कुमारी, आशा कुमारी, इंदु कुमारी, सोनू कुमारी, सुधा कुमारी, सीता कुमारी, अनिता कुमारी, विभा कुमारी, पुष्पा कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version