चीनी मिलकर्मियों को बताये आपदा से निबटने के तरकीब

हसनपुर : स्थानीय चीनी मिलकर्मियों को अग्निशमनकर्मियों ने आपदा से बचाव को लेकर नुस्खे बताये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 10:58 PM

हसनपुर : स्थानीय चीनी मिलकर्मियों को अग्निशमनकर्मियों ने आपदा से बचाव को लेकर नुस्खे बताये. चीनी मिल सुरक्षा प्रबंधक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि कर्मियों ने बारीकी से आपदा से बचाव को की जानकारी दी. अगलगी होने पर इससे आसानी से निपटने का तरीका बताया गया. किसी दुर्घटना के समय सरल तरीके से वैकल्पिक स्ट्रेचर बनाकर मरीज को गंतव्य स्थल तक ले जाने की तरकीब बताये. उन्होंने बताया कि चीनी मिलकर्मियों ने भी इससे संबंधित प्रश्न किये. इसका जवाब देकर कर्मियों को संतुष्ट किया गया. बिजली से आग लगने या अन्य तरीके से आग लगने को आग पर कैसे काबू पाने के संबंध में बताया गया. उपस्थित लोगों से इस जानकारी को अन्य लोगों के साथ साझा करने की अपील की. जख्मी होने पर फर्स्ट एड के तरीके बताए गये. मौके पर अग्निचालक कृतवंत कुमार, पूजा कुमारी, गुड्डू कुमार, सुरक्षा प्रबंधक सतीश सिंह, टीकम सिंह, उदयराज सिंह, पंकज प्रवीण, गौतम कुमार, पंकज सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version