14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेल महोत्सव में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

डीएवी पब्लिक स्कूल, समस्तीपुर में वार्षिक खेल महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर डिप्टी कलेक्टर स्नेहा कुमारी रहीं.

समस्तीपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल, समस्तीपुर में वार्षिक खेल महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर डिप्टी कलेक्टर स्नेहा कुमारी रहीं. विशिष्ट अतिथि बीडीओ मनोज कुमार थे. अतिथि डीएवी खबरा के प्राचार्य बीएस पांडेय व डीएवी नरहा के प्राचार्य मुरारी पाठक थे. विशिष्ट अतिथि ममता सिंह व रविता मिश्रा ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया. बच्चों के लगन की प्रशंसा की. एक सप्ताह तक चले वार्षिक खेलों में विद्यालय के सभी छात्रों ने भाग लिया. इस वार्षिक खेल महोत्सव को विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न कराया गया. उन्होंने बताया कि समस्तीपुर के लिए यह गर्व का विषय है कि विद्यालय के 40 विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में शामिल हो रहे हैं. समस्त खेलों के आयोजन एवं सबकी सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए इसे सम्पन्न कराने में विद्यालय की खेल शिक्षिका वाणी राय, नीरज कुमार, अवधेश झा, पल्लवी आदि की भूमिका सराहनीय रही. बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी विविध खेलों में सहभागिता निभाई. सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि इन नौनिहालों को देखते ही मुझे अपने विद्यालय के दिन याद आ रहे हैं. छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों की खेल प्रतिभा को देखते ही उन्होंने कहा कि यही हमारे देश के भविष्य हैं. इस अवसर पर खेल में शिक्षकों सहित शिक्षकेतर कर्मचारियों को भी खेल में भाग लेने का अवसर दिया गया. संचालन राघवेंद्र दूबे, स्नेहा, स्वेक्षा, मीनाक्षी ने किया. सीसीए प्रभारी ललन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. समग्र खेल दिवस के आयोजन में विद्यालय के वरीय शिक्षक राघवेंद्र झा, शांतनु कुमार, एमएन गुप्ता, रजनीश सिन्हा, रंजीत साह, शिरोमणि राज, ममता झा, रंजीता रंजन, वंदना कुमारी, विनिता, कन्हैया झा की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें