खाटू श्याम मंदिर परिसर में श्रावणी महोत्सव एवं हरियाली तीज मनाया
श्रावणी महोत्सव एवं हरियाली तीज के अवसर पर स्थानीय खाटू श्याम शक्तिधाम मंदिर परिसर में मां राणीसती दादी का तीज सिंधारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रोसड़ा: श्रावणी महोत्सव एवं हरियाली तीज के अवसर पर स्थानीय खाटू श्याम शक्तिधाम मंदिर परिसर में मां राणीसती दादी का तीज सिंधारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष शिल्पी मुंशी ने किया. कार्यक्रम में दादी मां के शृंगार एवं सुहाग के सामान अर्पण किये गये. रसीले भजनों से उपस्थित मातृशक्ति की पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया. महिलाओं द्वारा नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. महिलाओं के बीच सुहाग शृंगार के सामान का वितरण किया गया. मौके पर अरूणा जाजोदिया, खुशी गुप्ता, सोना जाजोदिया, रूपम बजाज, मनीषा अग्रवाल, कोमल शर्मा, रश्मि जाजोदिया, नीतू बजाज, रेखा बजाज, सुनीता अग्रवाल, चंचल चौधरी, नेहा मुंशी, श्वेता मुंशी, प्रतिभा अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, रेखा शर्मा, रितिका शर्मा, लक्ष्मी खेमका, आशा गुप्ता, सोनल गुप्ता, प्रीति गुप्ता आदि उपस्थित थीं.
बरनवाल समाज की महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव
दलसिंहसराय : शहर के लोकनाथपुर में बरनवाल समाज की महिलाओं ने सावन महोत्सव का आयोजन किया. बारिश की फुहारों के बीच सावन के गीत, कविता, भजन आदि महिलाओं ने प्रस्तुत किया. सावन महोत्सव का संचालन माधुरी बरनवाल, संगीता बरनवाल, कोमल बरनवाल, निकिता बरनवाल, चंदा बरनवाल, चांदनी बरनवाल, संजू बरनवाल, सुजाता बरनवाल ने किया. कार्यक्रम संचालिका संगीता बरनवाल ने बताया कि सावन महोत्सव में महिलाओं के लिए कई प्रतियोगिताएं भी रखी गई थी. जिसमें सावन क्वीन, डांस, सुंदर हरी-हरी चूड़ियां, मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. महोत्सव में नैंसी बरनवाल, तृषा कुमारी, श्रेया कुमारी थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है