Samastipur News: Shri Krishna Janmashtami नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की …….

भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भक्तिभाव से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 11:14 PM

समस्तीपुर: भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भक्तिभाव से मनाया गया. भजन कीर्तन का सिलसिला मध्य रात्रि तक चलता रहा. श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती उतारी और मंगल गीत गाए. प्रसाद वितरित किया गया. पूरे दिन उत्सव, उल्लास और भक्ति का माहौल रहा. इस अवसर शहर के विभिन्न स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर विधि- विधान से पूजा अर्चना की गई. सुबह से ही तैयारी चल रही थी. जैसे ही घड़ी की सूई रात के 12 बजे को पार की, जश्न मनाया जाने लगा. लोग खुशी से झूम उठे. नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे गूंज उठे. भगवान श्रीकृष्ण को पालने पर झुलाया गया. ठाकुर जी के लिए छप्पन भोग का प्रसाद चढाए गए और श्रद्धालुओं में वितरित किया गया. भजन-कीर्तन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा से जुड़ी कथाएं सुनाई जा रही थीं. बाबा नंद एवं मैया यशोदा के लार-प्यार का बखान किया जा रहा था. श्रद्धालु इसका आनंद उठा रहे थे. मंंदिर और पूजा स्थल रंगबिरंगी लाइटों व झालरों से जगमगा रहा था. शहर के सटे दुधपुरा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर, जितवारपुर चांदनी चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर, लगुनियां डीह टोला स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्म के समय की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई. जितवारपुर चांदनी चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर में छह दिवसीय जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस अवसर पर लोकगीत, जागरण समेत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. समस्तीपुर महाविद्यालय खेल मैदान परिसर में मनोरंजन के लिए मेला और झूला लगाया गया है. वहीं लगुनियां डीह टोला स्थित राधा कृष्ण मंदिर में जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर आठ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ, रामकथा और रासलीला का आयोजन किया गया है. सोमवार को कलश यात्रा के साथ महाविष्णु यज्ञ प्रारंभ हुआ. मौके पर पूजा कमेटी के शिवनाथ चौधरी, नरेन्द्र भगत, अवधेश चौधरी, फुदन भगत, काशीनाथ चौधरी, विजय मिश्रा, पारस कुमार पोद्धार, वार्ड पार्षद बब्बन चौधरी सक्रिय रुप से मौजूद रहे. इसके अलावे कन्हैया चौक, हसनपुर कुंभकार टोला, काशीपुर चौक समेत शहरी व ग्रामीण इलाके में भी जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version