मोरवा : भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात श्रीविग्रह है श्रीमद्भागवत महापुराण. यह बात कही लक्ष्मी महायज्ञ समारोह को संबोधित करते हुए अयोध्या से पधारे संत स्वामी हेती राजाचार्य ने. इंद्रावड़ा ब्रह्मस्थान में भगवान विष्णु भगवान सूर्य के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर आयोजित श्रीलक्ष्मी-नारायण यज्ञ के अवसर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ को संबोधित करते हुए कथावाचक स्वामी हेती राजाचार्य ने बताया कि भगवान का साक्षात विग्रह होने के कारण श्रीमद्भागवत पुराण कथा श्रवण से समस्त पाप ताप का विनाश एवं ईह लोक तथा परलोक की समस्त मनोकामनाओं की प्राप्ति होती है. इस यज्ञ में शाम ढलते ही श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का श्रोता आनंद लेते हैं. रात में वृंदावन से आयी रासमंडली के द्वारा देर रात तक श्रोता रासलीला का आनन्द लेते हैं. मुख्य यजमान मुखिया रिंकू देवी, धर्मेन्द्र कुमार आजाद, मनोरमा देवी, रामनाथ कुमार, विजय सिन्हा, रामपुकार राय, गीता राय द्वारा व्यास पूजा के बाद कथा का शुभारंभ किया जाता है. उमेश कुमार सहनी, उमेश कुमार मिश्र, मनोज मिश्र, अमित सिन्हा, रजनीश कुमार सक्रिय सहयोग से यज्ञ समारोह आयोजित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है