6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: हत्या के लिए शुभम ने सुपारी किलर को किया था हायर, दस लाख में हुई थी डील

Shubham had hired a betel nut killer for the murder, the deal was made for ten lakhs

Samastipur News, Shubham had hired a betel nut killer for the murder, the deal was made for ten lakhs गिरफ्तार आरोपित के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, दो मोबाइल बरामद

Samastipur News, Shubham had hired a betel nut killer for the murder, the deal was made for ten lakhs समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर इलाके में बीते 22 सितंबर को एक जमीन कारोबारी पर हुए जानलेवा हमले व फायरिंग मामले में पुलिस ने एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. उसकी पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर घेपुरा निवासी स्व. रामशृंगार चौधरी के पुत्र शुभम कुमार उर्फ कारबाबू के रूप में हुई है. पकड़े गये आरोपित के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो कारतूस, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया. बुधवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह का सदस्य हैं. क्षेत्र में हत्या या अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. मंगलवार रात गरुआरा चौर के समीप रात्रि गश्ती दल ने संदेह के आधार पर उसे हथियार के साथ पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपित ने अपने शागिर्द शंभूपट्टी गांव के राजा साह का नाम बताया है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. पकड़े गये आरोपित ने हाल ही में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर इलाके में एक जमीन कारोबारी पर हुए जानलेवा हमला में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बताया कि पिछले 22 सितंबर को शुभम उर्फ कारबाबू अपने शागिर्द राजा साह के इशारे पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर इलाके में एक जमीन कारोबारी की हत्या के लिए साजिशकर्ता से मिलकर दस लाख रुपये का डील की.

Samastipur News, Shubham had hired a betel nut killer for the murder, the deal was made for ten lakhs:पांच लाख रुपये देकर सीमावर्ती बेगूसराय जिला से किराए पर तीन शूटरों को बुलाया.

इसमें पांच लाख रुपये देकर सीमावर्ती बेगूसराय जिला से किराए पर तीन शूटरों को बुलाया. हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता से हत्या की साजिश विफल हो गई. घटनास्थल पर हथियार के साथ पहुंचे एक बदमाश को लोगों ने तत्काल पकड़ लिया था. जबकि, दो फरार हो गये. पकड़े गये आरोपित की पहचान बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना के रुपसवाद निवासी संजीव चौधरी के रूप में हुई. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पिछले एक अक्टूबर को बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना के धकजरी निवासी खिलाड़ी झा के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार किया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार शुभम कुमार ने पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. गिरफ्तार आरोपित के शागिर्द राजा साह के संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा. छापेमारी दल में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद, पुअनि राकेश शर्मा, राहुल कुमार रजक, नितुन कुमार, दिलीप कुमार चौधरी समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें