14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिएटिव राइटिंग में शुचिता ने मारी बाजी

शहर के मगरदही स्थित वार्ड संख्या 36 निवासी सह जिला शिक्षा विभाग के निगरानी में तैनात घनश्याम कुमार निराला व डा. प्रीति किशोर की पुत्री शुचिता श्यामा ने पटना माइंड फेस्ट 2024 में क्रिएटिव राइटिंग के कॉलेज कोटि में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है

समस्तीपुर : शहर के मगरदही स्थित वार्ड संख्या 36 निवासी सह जिला शिक्षा विभाग के निगरानी में तैनात घनश्याम कुमार निराला व डा. प्रीति किशोर की पुत्री शुचिता श्यामा ने पटना माइंड फेस्ट 2024 में क्रिएटिव राइटिंग के कॉलेज कोटि में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है. पूर्व आईएएस अंजनी कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र से उन्हें सम्मानित किया गया. मेधावी छात्रा शुचिता ने बताया कि ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें लिखना बहुत पसंद होता है. लेखन की कई विधाएं हैं, इन्हीं में से एक है क्रिएटिव राइटिंग. लेखन के क्षेत्र की यह विधा बेहद कलात्मक है. इस क्षेत्र से जुड़े लोग वास्तव में रचनात्मक लेखक हैं, जिन्हें लोग उपन्यासकार, कवि, गीतकार आदि विभिन्न नामों से जानते हैं. क्रिएटिव राइटर्स के पास लेखन में जादुई शक्ति होती है और अपने काम के माध्यम से, वे पाठकों को प्रभावित कर सकते हैं और उन्हें परेशान, घृणित, मंत्रमुग्ध या खुश कर सकते हैं. रचनात्मक लेखन वह लेखन है जिसमें एक लेखक का उद्देश्य गद्य और काव्य छंदों के माध्यम से अपनी भावनाओं, भावनाओं, कल्पनाशील विचारों और विचारों को व्यक्त करना है. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता,डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय, डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम, शिक्षक सिद्धार्थ शंकर,डा. ललित कुमार घोष, निलय कुमार, रणजीत कुमार, मनोज कुमार मंगलम, दुर्गानंद चौधरी, राहुल कुमार, सुभाष कुमार सहित दर्जनों लोगों ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें