Samastipur News: डीएपी नहीं मिलने से सिंघिया के किसान परेशान

Samastipur News: Singhia farmers upset due to not getting DAP

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:15 PM

Samastipur News, Singhia farmers upset due to not getting DAP सिंघिया : प्रखंड क्षेत्र में धान की कटनी प्रारंभ हो गई है. किसान चौमास खेत को भी जोत कर बैठे हैं. किसान तेजी में है कि जितनी जल्द हो सके दलहन तिलहन मक्का लगाया जाये. ब्लॉक परिसर स्थित सहकारी समितियां से डीएपी खाद नहीं मिलने से प्रखंड व नगर पंचायत के किसान काफी परेशान होकर घूम रहे हैं. समितियों पर किसानों को सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. क्षेत्र के किसान रोजाना केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं. जब समिति पर खाद लाने पहुंचते हैं. तो वहां बताया जाता है कि एक सप्ताह इंतजार कीजिए. रैक आने पर खाद मिलना शुरू हो जायेगा. इससे किसानों का मनोबल टूट रहा है. किसान नारायण सिंह रोशन सिंह सुशील सिंह राजेंद्र साहु जगदीश साहु का कहना है कि डीएपी खाद की किल्लत ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है. सभी रबी फसल की बुवाई शुरू करने व तेलहन की पैदावार बढ़ाने के गुर किसानों को कृषि विभाग के द्वारा सिखाया जा रहा है. फिर भी किसानों को डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं कराई जा सकी है. वही किसानों की मानें तो प्राइवेट दुकानों पर महंगे दामों में ज्यादा जरूरतमंद किसान खरीद कर खेत में डाल रहे हैं. किसानों का कहना है कि शुरुआती दौर में ही खाद को लेकर मारामारी बनी हुई है. अभी गेहूं की बुवाई तो बाकी है. इस संबंध में बीएओ उमेश बैठने बताया कि एक सप्ताह के अंदर डीएपी खाद की रैक समस्तीपुर में लग जायेगी. किसानों को समिति से डीएपी खाद मिलना शुरू हो जायेगा. प्राइवेट खाद की दुकान पर बिक रही खाद की सही मूल्य की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version