10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाभी ने मुंह बोले भाई से कराई थी देवर की हत्या

थाना क्षेत्र के फतेहपुर चांदपुरा में गला रेत कर हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना के तीनों आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के फतेहपुर चांदपुरा में गला रेत कर हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना के तीनों आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक कैलाश पंडित हत्याकांड का अभियुक्त पूजा कुमारी जो उसकी भाभी है, उसके साथ अवैध संबंध था. मृत कैलाश पंडित किसी और से शादी करने जा रहा था. जिसके कारण अभियुक्त पूजा कुमारी द्वारा कैलाश पंडित का किसी और से शादी करने के कारण घटना को अंजाम दिया गया. मृतक की भाभी ने अपने मुंह बोले भाई से उसकी हत्या करा दी. कांड में संलिप्त तीनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराध कर्मियों के पास से हत्या में उपयोग किया गया एक चाकू, मोटरसाइकिल समेत तीन मोबाइल बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि गला रेत कर हत्या किये जाने के बाद शव को सरसों के खेत में छुपा दिया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करा कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया था. मृतक की बहन बबीता देवी के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही उक्त मामले का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया था. घटना में शामिल पूजा देवी, विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर वालकिशुनपुर मरवा निवासी चंदन कुमार एवं एक किशोर की गिरफ्तारी की गई है. घटना में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया गया है. घटना स्थल से मृतक के खून से सना बिस्तर, तकिया, कंबल भी बरामद किया गया है. मृत युवक का अपनी भाभी से नाजायज संबंध था. मृतक की भाभी के द्वारा अपने मुंह बोले भाई चंदन कुमार को पांच हजार रुपये का प्रलोभन देकर घटना को अंजाम दिया गया. मृतक युवक की भाभी ने मोबाइल के माध्यम से एक हजार रुपये भेजे जाने के बाद चंदन कुमार ने दलसिंहसराय से चाकू खरीद कर पूजा के भाई के साथ पूजा के ससुराल पहुंचा. रात में मृतक के साथ एक ही कमरे में चंदन एवं पूजा का किशोर भाई सोया. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के क्रम में तीनों ने बताया कि पूजा ने कंबल से मृतक का हाथ और चेहरा ढक के दबा दिया, उसके छोटे भाई ने उसका दोनों पांव पकड़ लिया और चंदन ने उसका गला रेत कर नृशंस हत्या कर दिया. इसके बाद तीनों ने मिलकर शव को सरसों के खेत में खींचकर रख दिया. थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में अंचल निरीक्षक पवन कुमार, गुलनाज कौसर, शब्बीर खान, करमेंदु कुमार दत्ता, रमन कुमार सिंह एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे. ज्ञात हो कि गुरुवार की रात पटोरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक युवक की चाकू से गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई थी. युवक की पहचान स्व. कंकुर पंडित के पुत्र कैलाश कुमार (30) के रूप में की गई थी. शौच करने के क्रम में बच्चे ने उसका शव घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित सरसों के खेत में देखा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें