बहना ने भाई की कलाई में प्यार बांधा
श्रावणी पूर्णिमा पर सोमवार को परंपरागत रूप से आस्था व श्रद्धा के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया.
समस्तीपुर: श्रावणी पूर्णिमा पर सोमवार को परंपरागत रूप से आस्था व श्रद्धा के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया. बहनों ने रक्षा सूत्रों व सोने-चांदी की राखियों से भाइयों की कलाइयां सजाकर उनके लिए मंगलकामना की. भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया और उन्हें ढेर सारे उपहार प्रदान किए. कलाई में राखियां बधवाकर बच्चे बहुत खुश थे. घरों में पकवान बने. लोगों ने एक-दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. सुबह से ही घरों में माहौल आस्था व श्रद्धा से भरपूर था. बहनों ने भाइयों को तिलक लगाया, मिठाई खिलाई और नेह की डोर से उनकी कलाई को सजाया. कुछ बहनें, भाइयों के घर तो कुछ भाई, बहनों के घर जाकर इस पवित्र परंपरा का निर्वाह किए. भाइयों ने उपहार देते हुए बहनों की रक्षा का संकल्प लिया. दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. उत्साह का माहौल था. .दलसिंहसराय : शहरी व ग्रामीणों क्षेत्रों में सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. नगर परिषद क्षेत्र सहित लोकनाथपुर,रामपुर जलालपुर,अजनोल, बसढिया,मेन बाजार, बम्बईया,केवटा,नगरगामा,पांड सहित सभी गांवों में बहनों ने अपने भाई को राखी बांधने के इंतजार में व्रत रखा. राखी बांध व तिलक करने के बाद ही व्रत खोला.त्योहार को मनाने के लिए कहीं बहनें अपनी ससुराल से भाई के घर पहुंची तो कहीं भाई कई किलोमीटर लंबा सफर कर बहन के ससुराल पहुंचे. इसके लिए रेलवे स्टेशनो के साथ बस, ऑटो टोटो में भी सुबह से बहनों की भीड़ देखने को मिला. वहीं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के वीआईपी कॉलोनी स्थित सेवाकेंद्र से बीके सोनिका बहन ने एसडीओ प्रियंका कुमारी,वरीय चिकित्सक डॉ सीपी गुप्ता,डॉ एके राय, डॉ राजीव कुमार, डॉ अशोक कुमार सहित अनेक गणमान्य जनों को तिलक लगाकर रक्षा कवच परमात्म-स्मृति की राखी बांधी व उनका मुंह मीठा कराया.हसनपुर: भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. क्षेत्र में बहनों ने भाई की लंबी आयु व भाई ने बहन की सुरक्षा हेतु संकल्प लेकर रक्षा बंधन का पर्व मनाया. इसको लेकर कई जगह पौधों में भी लोगों ने राखी बांध इस पर्व को मनाया. लोगों ने बताया कि इस पर्व का काफी महत्व है,जिससे भाई-बहन के पवित्र रिश्ते में मजबूती आती है. इस दिन का इंतजार काफी दिनों से बहन और भाई दोनों मिलकर करते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है