12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभूषण दुकान से डकैती मामले में एसआइटी ने दो संदिग्ध को उठाया, पूछताछ जारी

चार दिन पूर्व करोड़ों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण व पौने छह लाख नकद डकैती करने वाले अपराधियों का अबतक कोई सुराग मिला नहीं मिला.

समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स (स्वर्ण आभूषण दुकान) में चार दिन पूर्व करोड़ों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण व पौने छह लाख नकद डकैती करने वाले अपराधियों का अबतक कोई सुराग मिला नहीं मिला. पुलिस के हाथ खाली और लूटेरे भूमिगत हैं. इसके कारण पुलिस की बेचैनी बढ़ी हुई है. पुलिस का दावा है कि घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले हैं. इसके आधार पर अनुसंधान की दिशा को आगे बढ़ाया जा रहा है. जांच में जुटे अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ बदमाशों को चिन्हित किया, जो सीमावर्ती जिले के रहने वाले हैं. पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश बना रही है. अभी कई जगहों पर कार्रवाई चल रही है. नतीजा मिलने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. सूत्रों की मानें तो मंगलवार को जिला पुलिस की डीआईयू और एसआइटी ने सीमावर्ती वैशाली जिला में संभावित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए दो संदिग्ध को उठाया और उनसे पूछताछ में जुटी है. इधर, घटना की जांच में जुटे अधिकारियों का मानना है कि शहर के पॉश इलाके में इतनी बड़ी लूट की घटना किसी सटीक मुखबिरी के नहीं हो सकती है. इसमें लोकल लाइनर व अपराधियों के मुखबिर के शामिल होने की आशंका है. इस कारण स्थानीय पुलिस द्वारा पहले से लूट, डकैती की वारदात में शामिल रहे बदमाश और जेल से जमानत पर निकले हिस्ट्रीशीटर की भी कुंडली खंगाली जा रही है. पुलिस को संदेह है कि बदमाश पेशेवर और पूर्व में लूट, डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

——————————————-

लोकल लाइनर व बाहरी बदमाशों पर टिकी पुलिस की नजर

हाल के दिनों में जिले में कुछ मोस्ट वांटेड और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस चैन की बंसी बजा रही थी. लेकिन, डकैती की वारदात में दोबार पुलिस का सुकून छीन लिया है. डकैती के खुलासे को लेकर पुलिस ने दिनरात एक कर दिया है और अपराधियों के संभावित ठिकानों पर खाक छान रही है. पुलिस की नजर कुछ बाहरी बदमाशों पर टिकी है. सूत्रों की माने तो घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाशों का हुलिया नजर आया, जो सीमावर्ती वैशाली जिला के रहने वाले हैं. ज्ञातव्य हो कि हालही में बीते 28 फरवरी को शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी में हुए डकैती की घटना में भी सीमावर्ती वैशाली जिला के बदमाशों नाम सामने आया था. सूत्रों की मानें वैशाली जिला में लंबे समय से सोना लूट करने वाले अपराधियों का एक बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है. इसमें समस्तीपुर जिला के बदमाशों का गिरोह भी शामिल है. मोहनपुर रिलायंस ज्वेलरी लूटकांड में स्थानीय पुलिस व एसटीएफ ने कई बदमाशों को पकड़ कर जेल भेज दिया. लेकिन, गिरोह के सरगना सह मुख्य साजिशकर्ता वैशाली जिला के धर्मवीर उर्फ कर्मवीर तक पहुंचने में नाकाम रही. साथ ही लूटे गए एक भी सामान अबतक बरामद नहीं हुआ. दोबारा शहर में अपराधियों ने एकबार फिर घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती पेश की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें