Samastipur News: समस्तीपुर : लहेरियासराय स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने के लिए विगत दिनों स्थल सर्वे किया गया है. इस दौरान समस्तीपुर जंक्शन के वाणिज्य विभाग की ओर से अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए स्थल सर्वे के बाद सर्कुलेटिंग एरिया में ही जगह तलाशी गई है. हालांकि, अब स्थल चयन के बाद अगली प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बताते चलें कि रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए कम से कम 10 गुना 30 मीटर की जगह चाहिए. जिसमें रेल कोच को लगाकर रेस्टोरेंट खोला जा सकेगा. वहीं, दरभंगा स्टेशन पर मिली जानकारी रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए फिलहाल जगह की समस्या आ रही है. नई रेल कोच रेस्टोरेंट खुल जाने के बाद यात्रियों के लिए खानपान की व्यवस्था और भी बेहतर होगी. अन्य इलाकों के लोगों को भी रेल कोच में बैठकर लाजवाब व्यंजनों के लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. बता दें कि इससे पहले सोनपुर रेल मंडल ने बरौनी स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा शुरू की है. नियत दिनों के अलावा रेलवे की ओर से खानपान में छूट की भी व्यवस्था बरौनी में उपलब्ध कराई गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है