15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बनी सिवैसिंहपुर की टीम

प्रखंड के परशुराम हाई स्कूल के मैदान में बुधवार को विजय मर्चेंट ट्राफी क्रिकेट कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया.

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के परशुराम हाई स्कूल के मैदान में बुधवार को विजय मर्चेंट ट्राफी क्रिकेट कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मुकाबला सिवैसिंहपुर टीम एवं बेरी टीम के बीच हुआ. जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई सिवैसिंहपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेरी की टीम 11.4 ओवर 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह सिवैसिंहपुर की टीम ने 10 रनों से फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफ़ल रही. सिवैसिंहपुर के हरफनमौला खिलाड़ी मो. कलाम को टूर्नामेंट कमेटी की ओर मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. विजेता एवं उपविजेता टीम को जन सुराज के प्रांतीय नेता राजकपूर सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है. इसके माध्यम से युवाओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने में मदद मिलती है. इस मौके पर अनीष कुमार,ऋतिक ठाकुर, आलोक कुमार सहित खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें