सड़क जाम मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज, महिला समेत छह गिरफ्तार
सड़क जाम कर उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ नगर थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है.
समस्तीपुर. शहर के नीमगली मोहल्ला में कबाड़ी दुकानदार की गोली मारकर हत्या और मुफस्सिल थानाक्षेत्र के हकीमाबाद गांव में गायब छात्रा की मौत मामले में शुक्रवार को बाजार में सड़क जाम कर उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ नगर थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें दो दर्जन से अधिक लोगों को नामजद और अज्ञात को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सड़क जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राहगीरों के साथ नोकझोंक व अभद्र व्यवहार किया. पुलिस के साथ भी नोंकझोंक की. इसके कारण विधि-व्यवस्था प्रभावित हुआ. पहली प्राथमिकी कबाड़ी दुकानदार के हत्या के विरोध में मगरदहीघाट पर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में मगरदहीघाट वार्ड 24 के विष्णुदयाल प्रसाद के पुत्र विनय कुमार उर्फ बब्लू, वीरेन्द्र पासवान के पुत्र विशाल कुमार, सुरेश साह के पुत्र राजेश कुमार, जठु साह के पुत्र टिंकू साह, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता के पुत्र मनीष कुमार, मनोज चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी, श्याम सुंदर चौधरी के पु्त्र राहुल कुमार, विश्वनाथ साह के पुत्र रंधीर कुमार, रंजीत कुमार, रामखेलावन साह के पुत्र संतोष साह, रामचंद्र महतो के पुत्र पप्पू महतो, कैलाश सेठ के पुत्र लल्लन चौधरी, केवल साह के पुत्र भरत कुमार, अली इमाम के पुत्र मेनर इमाम, पंचम राय के पुत्र सुनील कुमार, सहदेव साह के पुत्र मनोज कुमार सहित 16 को नामजद आरोपित किया गया है. वहीं दूसरी प्राथमिकी लापता किशोरी के शव मिलने के मामले में पटेल स्टेडियम गोलंबर चौराहे पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने 18 लोगों को नामजद आरोपित किया है. इसमें एक महिला समेत छह नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. पकड़े गए आरोपित की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद खराज गांव के मो समशुल हक के पुत्र समसे आलम, अनबरुल हक के पुत्र अबुलैश अंसारी, मो समसे के पुत्र शाहिल, शमशुल हक के पुत्र नूर आलम, असकार अली की पत्नी रबिया खातुन और चकनूर गांव के अबरार के पुत्र मोइनूल हक के रुप में बताई गई है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक महिला समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ———————————— इनसेट : हकीमाबाद खराज गांव से लापता हुई छात्रा के मौत मामले में यूडी केस दर्ज प्रतिनिधि, समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद खराज गांव में बीते 15 सितंबर की रात घर से लापता मंदबुद्धी छात्रा की बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हुई थी. मेडिकल रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर मारपीट का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि बीते 16 सितंबर को खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में एक छात्रा का शव बरामद हुआ. घटना से एक दिन पूर्व मृतका घर से बिना बताए गायब हो गई थी. दूसरे दिन पुलिस काे घटना की जानकारी दी गई. मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने हत्या और दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की. मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. इस क्रम में हकीमाबाद राजघाट के समीप बूढ़ी गंडक नदी के किनारे एक पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. जहां सीसीटीवी फुटेज में मृतका बूढ़ी गंडक नदी की ओर जाते नजर आई. उसके साथ मारपीट या दुष्कर्म का कोई साक्ष्य नहीं मिला. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां मेडिकल टीम गठित कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के देखरेख में शव का पोस्टमार्टम किया गया. मेडिकल रिपोर्ट में भी मृतका के शरीर पर मारपीट या चोट चपेट का कोई साक्ष्य नहीं मिला. इधर, घटना के बाद स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा मृतका के दुष्कर्म और हत्या का झूठा प्रचार प्रसार किया गया. इस घटना के खिलाफ बीते गुरुवार को कुछ लोगों ने स्टेडियम गोलंबर के पास बैनर पोस्टर के साथ सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस और राहगीरों से नोंकझोंक की. जिसके कारण विधि व्यवस्था प्रभावित हुई और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की प्रबल संभावना बन गई. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की. एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया. इस घटना के सबंध में मृतका के पिता ने स्थानीय पुलिस को एक आवेदन देकर यूडी केस दर्ज कराया है. इसमें मौत का कारण नदी में डूबने से बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है