23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध की साजिश नाकाम, साजिशकर्ता पूर्व सरपंच समेत छह शातिर गिरफ्तार

पुलिस ने अपराध की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए साजिशकर्ता पूर्व सरंपच समेत हथियार के साथ छह बदमाशों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक कार, एक पिस्टल, तीन कारतूस, एक धारदार हथियार, दो खंती, एक बड़ा हथौड़ा, चार मोबाइल बरामद

समस्तीपुर. जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ गांव में बुधवार रात स्थानीय पुलिस ने अपराध की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए साजिशकर्ता पूर्व सरंपच समेत हथियार के साथ छह बदमाशों को गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान लगनुियां रधुकंठ पंचायत के पूर्व मुखिया स्व. कृष्ण कुमार चौधरी के पुत्र रतन कुमार चौधरी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी वार्ड छह निवासी गणेश राय के पत्र सुजीत कुमार, अखिलेश कुमार झा के पुत्र बालकृष्ण झा, मनोज कुमार झा के पुत्र गाेलू कुमार उर्फ अनंत पुष्कर, राजू कुमार झा के पुत्र सत्यम कुमार झा, वारिसनगर थाना क्षेत्र के लखनपट्टी वार्ड नौ निवासी अवधेश कुमार झा के पुत्र सत्यम कुमार झा के रुप में बताई गई है. पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने एक टाटा पंच कार, एक पिस्टल, तीन कारतूस, एक धारदार हथियार, दो खंती, एक बड़ा हथौड़ा, चार मोबाइल बरामद किया है. गुरुवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफास किया. एएसपी ने बताया कि बुधवार रात स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित एनएच 322 पर एक उजले रंग की कार व बाइक पर कुछ बदमाश एकत्रित होकर किसी अपराध की साजिश कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष फैजूल अंसारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल पर घेराबंदी बनाई गई. पुलिस ने हरपुर एलौथ के समीप घेराबंदी करते हुए एक कार पर सवार पांच संदिग्ध को गिरफ्तार किया. जांच क्रम में आरोपितों के पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस, एक धारदार हथियार, दो खंती, एक बड़ा हथौड़ा, चार मोबाइल बरामद किया. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि हरपुर एलौथ गांव में पूर्व सरपंच रतन कुमार चौधरी का गांव में एक व्यक्ति से पांच धूर जमीन का विवाद चल रहा है. पूर्व सरपंच के इशारे पर ही वे सभी उसके विपक्षी के घर लूट पाट की नियत से एकत्रित हुए थे. बाद में पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर पूर्व सरंपच को भी गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी दल में मुसरीघरारी थाना के अपर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सिकंदर कुमार, हवलदार संजय कुमार, सिपाही नवलेश कुमार, नितेश कुमार, अविनाश कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे.

————————————

भूमि विवाद में पूर्व सरंपच ने प्रतिद्वंदी के घर लूटपाट की रची थी साजिश

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ गांव के समीप बुधवार रात हथियार के साथ गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे सभी हरपुर एलौथ गांव के पूर्व सरपंच रतन चौधरी के इशारे पर गांव में ही एक व्यक्ति के घर लूटपाट करने वाले थे. इससे पूर्व पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एएसपी ने बताया कि पूर्व सरंपच रतन चौधरी का गांव के ही रामराम शर्मा के साथ जमीन कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान दोनों के बीच कई बार झड़प व गाली गलौज हुआ. जिसके बाद पूर्व सरंपच रतन चौधरी ने बदमाशों को बुलाकर राजाराम शर्मा के घर लूटपाट व उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची थी. हलांकि, स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की मंसूबे पर पानी फेर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें