Six criminals district Badar: छह आदतन अपराधियों को किया गया जिला बदर
Six habitual criminals were transferred to district Badar पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव के आधार पर जिलाधिकारी ने छह असामाजिक तत्वों को जिला बदर का आदेश दिया है.
Six criminals district Badar:
समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव के आधार पर जिलाधिकारी ने छह असामाजिक तत्वों को जिला बदर का आदेश दिया है. बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 की धारा 3(2) के तहत सभी असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गयी है. सभी जिला बदर अपराधी अपना मोबाइल नंबर जिला बदर के बाद उपस्थित दर्ज कराने वाले निर्धारित थाना को उपलब्ध कराते हुये अपना मोबाइल ऑन मोड में रखेंगे. अपने साथ लाठी, हथियार, आग्यनेयास्त्र, धारदार हथियार धारण नहीं करेंगे. किसी प्रकार की नशीली वस्तु का सेवन नहीं करेंगे. वहीं अपराधियों को जिला बदर के बाद जिन थाने पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया गया है, वहां के थानाध्यक्ष अपराधी की उपस्थिति खोलकर उसमें प्रत्येक दिन उपस्थिति दर्ज करेंगे तथा प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर को भेजना सुनिश्चित करेंगे. इन अपराधियाें की किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर जिलाधिकारी को अविलंब सूचना देंगे. कहा गया है जिला बदर किये गये अपराधकर्मी शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थल, मेला, हाट बाजार, सिनेमा घर, मनोरंजन स्थल के 500 मीटर की दूरी के अंतर्गत नहीं जा सकेंगे. जिला बदर होने वाले अपराधकर्मी शत्रुघ्न राय मुफस्सिल थाने के मगरदी खरीदाबाद के रहने वाले हैं. ये संगीन आपराधिक कांडों के आरोपित हैं तथा आदतन अपराधी हैं.Six criminals district Badar:जिलाधिकारी ने मामले की सुनवाई के बाद इन्हें वैशाली जिला में जिला बदर किया
जिलाधिकारी ने मामले की सुनवाई के बाद इन्हें वैशाली जिला में जिला बदर किया है. वे तत्काल प्रभाव से 15 नवंबर 2024 तक सदर थाना, वैशाली में प्रतिदिन सदेह उपस्थित होकर 10 बजे पूर्वाह्न एवं 8 बजे अपराह्न में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. वहीं जिला बदर होने वाले अपराधी शिवाजीनगर थाने के दसैत गांव के पप्पू कुमार राय भी आदतन अपराधी हैं. इनके द्वारा विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न किये जाने की प्रबल संभावना है. इन्हें भी वैशाली जिला बदर किया गया है. जहां वे 15 नवंबर 2024 तक अपनी उपस्थित सदर थाना वैशाली पर दर्ज करायेंगे. वारिसनगर थाने के बाबूपुर निवासी अखिलेश कुमार बेगूसराय जिला में जिला बदर किया गया है. वे वहां के सदर थाना पर हर दिन 15 नवंबर 2024 तक अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. मथुरापुर थाने के सारी गांव के राहुल कुमार को बेगूसराय जिला में जिला बदर किया गया है. ये भी सदर थाना बेगूसराय पर 15 नंबर 2024 तक अपनी उपस्थिति हर दिन दर्ज करानी है. मोहिउद्दीननगर थाने के डुमैनी गांव के अपराधकर्मी अमीरीलाल पासवान को समस्तीपुर जिला से वैशाली जिला बदर किया गया है. वे तत्काल प्रभाव से वहां के सदर थाने पर 15 नवंबर, 2024 तक हर दिन अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. नगर थाने के काशीपुर निवासी अपराधी अभिषेक कुमार को भी वैशाली जिला बदर किया गया है. ये भी सदर थाना वैशाली पर 15 नवंबर 2024 तक हर दिन अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है