23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue outbreak in Hasanpur, Samastipur:जांच में 24 में छह मरीज मिले डेंगू पॉजिटिव

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में हो रहे डेंगू जांच में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने से लोग चिंतित हैं.

Dengue outbreak in Hasanpur, Samastipur:प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि अपने घर के आसपड़ोस में जल जमाव नहीं होने दे. जल निकासी नहीं होने की स्थिति में जमाव वाले पानी में केरोसिन डालें. सोने के समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.

हसनपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में हो रहे डेंगू जांच में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने से लोग चिंतित हैं. बता दे कि मंगलवार को भी 24 लोगों का डेंगू किट से डेंगू जांच की गयी. जिसमें छह मरीज पॉजिटिव मिले. पूर्व में कई पॉजिटिव डेंगू मरीज मिले थे. शिविर में बाजार के आसपास सहित कई गांव के लोगों ने अपना जांच कराया. जिन गांवों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग की टीम फॉगिंग करवा रहा है.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि अपने घर के आसपड़ोस में जल जमाव नहीं होने दे. जल निकासी नहीं होने की स्थिति में जमाव वाले पानी में केरोसिन डालें. सोने के समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. उन्होंने बताया जिन मरीजों का रिपोर्ट पॉजीटिव मिला है. उसका इलाज सीएससी में किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की जिनको भी बुखार की शिकायत है,वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर अपना डेंगू जांच जरुर करा लें. डेंगू जांच में मो. शमशाद आलम,मणि कुमार डेंगू जांच करने वाले मरीजों का डेंगू किट जांच कर रहे हैं.

डीएम ने की आशा बहाली की समीक्षा, 131 पद रिक्त

समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में आशा के पदों पर खाली सीटों के विरुद्ध नियोजन हेतु प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 01 अगस्त 2024 तक खाली पदों 149 के विरुद्ध 2 आवेदकों का चयन जिला स्तर से अप्रूव किया गया है.18 प्रक्रियाधीन है. इस प्रकार 24 अगस्त 2024 तक रिक्त पदों की संख्या 131 है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अनिवार्य रूप से 5 सितंबर तक सभी खाली पदों के विरुद्ध सही आवेदकों का चयन किया जाए एवं रिक्ति को हर हाल में शून्य किया जाए. विभिन्न प्रखंडों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि माह जुलाई में पूसा में 3, उजियारपुर में 13, विभूतिपुर में 4, हसनपुर में 1, सिंघिया में 1, मोहनपुर में 2, एवं ताजपुर में 2। इस प्रकार कुल 26 आवेदनों का निष्पादन किया गया है. जबकि शेष प्रखंडों में शून्य आवेदनों का निष्पादन किया गया है. जिस पर जिलाधिकारी द्वारा खेद प्रकट किया गया. हर हाल में 5 सितंबर तक सभी आवेदनों के निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन समस्तीपुर एवं अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ,हसनपुर प्रखंड से जुड़े थे. जबकि जिला कोऑर्डिनेटर, विशेष कार्य पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अपने-अपने संबंधित प्रखंडों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें