सूबे के ग्रामीण क्षेत्र में बनेगी छह हजार किलोमीटर सड़कें : मंत्री

बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में छह हजार किलोमीटर में सड़कों का निर्माण कराया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:16 PM

समस्तीपुर : बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में छह हजार किलोमीटर में सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. इसके तहत सड़कों का उन्नयन और चौड़ीकरण का कार्य भी होगा. वे रविवार को जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता में ये बातें कही. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सेतु योजना 2018 में बंद हो गया था,अब इसे नये सिरे मुख्य ग्रामीण सेतु योजना पार्ट-2 के नाम से शुरू किया जायेगा. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डेढ़ लाख किलोमीटर में सड़कें बनी है. दाे लाख से ऊपर पुल व पुलियों का निर्माण कराया गया है. समस्तीपुर में मुक्तापुर में रेलवे पर आरओबी व भोला टॉकिज गुमटी पर आरओबी का निर्माण होना है.इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार का बजट डेढ़ हजार गुणा बढ़ा है. बिहार का बजट पहले जहां मात्र 22 हजार करोड़ था, वह अब बढ़कर 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये हो गया है.उन्होंने कहा कि समस्तीपुर के शहरी क्षेत्र में अब भी बिजली को लेकर कुछ समस्या है. आज भी जेनरेटर चलते दिख रहा है. जल्द ही इस परेशानी को दूर कर लिया जायेगा. जिले में शीघ्र ही तीन विद्युत सब स्टेशन और एक पावर ग्रिड का निर्माण कराया जायेगा.उन्होंने कहा कि वे समस्तीपुर सुरक्षित की सांसद द्वारा पढ़ेगा समस्तीपुर, समस्तीपुर बढ़ेगा समस्तीपुर अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि वे यहां की सांसद से आग्रह करेंगे कि वे अपने एक साल वेतन इस अभियान के लिये डोनेट करें. इस तरह उनसे अपने पांचों साल की सैलरी जनता के कल्याण पर खर्च करने का आग्रह करेंगे. आधी आबादी को शिक्षित करने की दिशा में उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर सुरक्षित से शांभवी चौधरी के जीतने के बाद जिले को सांसद के साथ-साथ दो और सेवक यहां की जनता को मिला है. सांसद के अलावा वे खुद और सांसद के पति सायन कुणाल यहां के जनता की सेवा में तत्पर हैं. मौके पर एमएलसी तरुण कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version