इंस्टग्राम पर छठी की छात्रा को हुआ प्यार, पहुंची प्रेमी के पास

सिवान जिले की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा को इंटरनेट मीडिया के इंस्ट्राग्राम पर समस्तीपुर शहर के एक युवक से प्रेम हो गया. इसके बाद युवक की जिद पर छात्रा अपने परिजनों को बिना बताए घर छोड़कर समस्तीपुर में प्रेमी के घर आ गई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 11:51 PM

समस्तीपुर : सिवान जिले की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा को इंटरनेट मीडिया के इंस्ट्राग्राम पर समस्तीपुर शहर के एक युवक से प्रेम हो गया. इसके बाद युवक की जिद पर छात्रा अपने परिजनों को बिना बताए घर छोड़कर समस्तीपुर में प्रेमी के घर आ गई. छात्रा के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो पहले सिवान जिले के स्थानीय पुलिस थाने में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद छात्रा और उसके प्रेमी का सुराग ढूंढते हुए गुरुवार शाम समस्तीपुर पहुंचे और नगर थाने में स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई. नगर पुलिस ने अपने तकनीकी अनुसंधान व मानवीय सूत्रों की मदद से गायब छात्रा का सुराग निकाला और शुक्रवार सुबह शहर के काशीपुर मोहल्ला में छापेमारी कर छात्रा को बरामद कर लिया. साथ ही, उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर वार्ड 33 निवासी तरुण दास के पुत्र आदर्श कुमार के रूप में हुई है. इधर, छात्रा के बरामद होते ही परिजनों ने चैन की सांस ली. नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि छापेमारी में बरामद छात्रा सिवान जिले की रहने वाली है. उसके साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. स्थानीय पुलिस थाना में आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों को सिवान पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा.

दो दिन पूर्व घर से गायब हुई थी छात्रा

सिवान जिले के रधुनाथपुर थाना इलाके के एक 14 वर्षीय छात्रा दो दिन पूर्व परिजनों को बिना बताए घर से गायब हो गई. परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी के मिलने के बाद काफी खोजबीन की. इसके बाद स्थानीय पुलिस थाना में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस और परिजन मोबाइल में छात्रा के इंटरनेट मीडिया के सोशल साइट पर गतिविधि का पता जुटा रहे थे. इस दौरान परिजनों के मोबाइल में छात्रा के इंस्ट्राग्राम अकाउंट का पता चला. वह काफी दिनों से समस्तीपुर के एक युवक के संपर्क में थी. इंस्टग्राम मैसेंजेर पर दोनों के बातचीत और मैसेज के आदान प्रदान भी था. बीते 24 जुलाई को दोपहर जब छात्रा घर से गायब हो गई. इससे पूर्व इंस्टाग्राम पर युवक से छात्रा को मैसेज किया और छात्रा को घर भागने का जिद कर रहा था. इसके बाद पुलिस की मदद से परिजनों ने युवक का पता लगाया और उसका सुराग ढूंढते हुए समस्तीपुर पहुंचे. बरामद छात्रा छठी कक्षा में पढ़ाई करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version