मोरवा : प्रखंड के ऐतिहासिक खुदनेश्वर स्थान में श्रावण मास की प्रथम सोमवारी के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं एवं कांवरियों ने जलाभिषेक किया. मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा के अनुसार तीन बजे सुबह से ही कांवरिया एवं श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक शुरू कर दिया गया. रविवार की रात से ही कांवरिया एवं श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. सरकारी पूजा समाप्त होते ही मंदिर का पट खोल कर जलाभिषेक शुरू कराया गया. कांवरिया एवं श्रद्धालुओं की अपार भीड़ से संपूर्ण क्षेत्र बोल बम के तारों से गूंज मन हो उठा. अध्यक्ष श्री शर्मा के अनुसार पुलिस बलों की सहायता से भीड़ को नियंत्रित किया जा सका. इस अवसर पर पंडित गंगा मिश्र, अमित कुमार, सुशील वर्मा, चंदन कुमार, सुनील कुमार शास्त्री, अरुण कुमार झा, पुजारी चंदन भारती आदि ने सक्रिय सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है