घर के बरामदे पर सोये अवस्था में धारदार हथियार से किया हमला, रेफर

थाना क्षेत्र के नगरगामा वार्ड संख्या 5 में बीती रात्रि दो अज्ञात बदमाशों द्वारा घर के बरामदे पर सो रहे एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 10:56 PM
an image

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के नगरगामा वार्ड संख्या 5 में बीती रात्रि दो अज्ञात बदमाशों द्वारा घर के बरामदे पर सो रहे एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी को परिजनों के द्वारा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी की पहचान गांव के भातो महतो के पुत्र सुरेन्द्र महतो (55) के रूप में हुई है. स्वजनों ने बताया की सुरेन्द्र महतो घर के बरामदे पर सो रहे थे. इसी दौरान देर रात्रि दो अज्ञात बदमाश तलवार और धारधार हथियार लेकर आया और उनपर हमला करने लगा. शोर सुनकर घर के अंदर सो रही जख्मी की पत्नी, बेटा, बेटी बाहर आया तो दोनों फरार हो गये. खून से लतपथ सुरेन्द्र को ग्रामीणों की मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई. अस्पताल ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिकी उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया की सूचना पर पुलिस गई थी. पीड़ित परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

पत्नी से मारपीट करने के मामले में पति गिरफ्तार

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बोचहा में पत्नी से मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी अभियुक्त वरुण पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि मंती देवी ने पति वरुण पासवान पर नशापान कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version