22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smart Meters: समस्तीपुर में स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजलीकर्मी को पीटा, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Smart Meters स्मार्ट मीटर किसी विशेष कंपनी को लाभ पहुंचाने के मकसद से लगाया जा रहा है. स्मार्ट मीटर की मदद से जनता की जेबों से पैसा खींचा जा रहा है.

Smart Meters स्मार्ट मीटर को लेकर पूरे बिहार में हंगामा बरपा हुआ है. पहले तो स्मार्ट मीटर राजनीतिक गलियारों का विषय हुआ करता था. लेकिन, अब स्मार्ट मीटर राजनीतिक गलियारों से निकल शहर व गांव गलियों का विषय बन गया है. स्मार्ट मीटर पर राजनीतिक दलों के साथ-साथ अब आम जनता का आक्राेश भड़कने लगा है.

इसी कड़ी में, मंगलवार थाना चौक पर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता, दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कई आरोप लगाये हैं. विभाग का दावा है कि आरोपित ने स्मार्ट मीटर लगाने में आनाकानी की. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई.

कनीय विद्युत अभियंता राजनंदन कुमार ने मंगलवार को पिता व पुत्र के खिलाफ थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मोहिउद्दीननगर उतर पंचायत के वार्ड संख्या 5 के मो. अगनाल नुरैल एवं इसके पिता मो. रिजवान अहमद को आरोपित किया है.

आवेदन में लिखा है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सोमवार को स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन का कार्य चल रहा था. इसी दौरान मीटर इन्सटाॅलर आरोपी के यहां मीटर इंस्टाॅलिंग करने गया था. जहां दोनों आरोपितों ने मीटर इन्सटाॅलर के साथ मारपीट की. दुर्व्यवहार करते हुए स्मार्ट मीटर लगाने नहीं दिया. इससे बिजली कर्मियों के बीच भय का वातावरण कायम हो गया है.

इनके व्यवहार से सरकार की योजना को पूरा करने में परेशानी हुई. थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. इधर, राजनीतिक दलों के साथ आम लोगों का मानना है कि स्मार्ट मीटर किसी विशेष कंपनी को लाभ पहुंचाने के मकसद से लगाया जा रहा है. स्मार्ट मीटर की मदद से जनता की जेबों से पैसा खींचा जा रहा है. इसका लेकर उपभोक्ता व बिजली मीटर इंस्टॉलर में विवाद बढ़ता जा रहा है. मारपीट की खबरें आने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें