समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के पूसा-दुबहा के बीच जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में मंगलवार को धुआं उठने लगा. इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. इसकी सूचना जब लोको पायलट श्यामसुंदर यादव को मिली, तो उसने ट्रेन को रोका. घटना के बाद यात्री ट्रेन से कूदने लगे. ब्रेक बाइंडिंग के कारण ट्रेन के चेयर कर से धुआं उठा था. जिसे लोको पायलट की मदद से ठीक किया गया. इसके बाद ट्रेन को मुजफ्फरपुर की ओर रवाना किया गया. इस बीच करीब 30 मिनट तक ट्रेन बीच रास्ते रुकी रही. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मंडल रेल प्रशासन ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया है.
पैंट्रीकार से ट्रेनों में खाना पहुंचना बड़ी चुनौती
समस्तीपुर : कुंभ में प्रयाग जाने वाली ट्रेनों की स्थिति काफी नाजुक हो रही है. ट्रेन के अंदर यात्रियों को खाना पहुंचने में काफी परेशानी है. पैंट्रीकार कर्मचारियों को खाना देने में काफी परेशानी हो रही है. ट्रेन के अंदर निर्धारित सीट तक खानपान पहुंचना चुनौती बना हुआ है. पैंट्रीकार कर्मचारियों की माने, तो प्रयाग के बाद जब ट्रेन खाली होती है तभी जाकर उन्हें सुकून मिल पाता है. दोनों तरफ यात्रियों के बैठे रहने के कारण खाना लेकर आवाजाही करना मुश्किल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है