कातिब खाना में अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे कातिब खाने में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 11:38 PM

समस्तीपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे कातिब खाने में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान कर्पूरीग्राम थानाक्षेत्र के रतनपुर निवासी सोहन कुमार के रूप में बताई गई है. उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र चौधरी ने बताया की बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि कचहरी परिसर में रजिस्ट्री आफिस के पीछे कातिब खाना में धंधेबाज चोरी छिपे अंग्रेजी शराब बेच रहे हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर दबिश बनाई. इस दौरान कातिब खाना में एक युवक भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया. उसने अपने पीट्ठू बैग में आठ बोतल अंग्रेजी शराब छिपा रखी थी. गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version