20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 32 मोबाइल व 1 लाख 46 हजार नकद बरामद

नगर थानाक्षेत्र के मगरदही मोहल्ला वार्ड 35 में गुरुवार रात स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब धंधेबाजों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की.

समस्तीपुर: नगर थानाक्षेत्र के मगरदही मोहल्ला वार्ड 35 में गुरुवार रात स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब धंधेबाजों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. इस क्रम में पुलिस ने एक आवासीय परिसर से एक धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. जबकि, दो अन्य व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. जांच क्रम में पकड़े गए आरोपित के घर से 6.885 लीटर अंग्रेजी शराब, 32 मोबाइल, 1 लाख 46 हजार रुपये और एक घड़ी बरामद की गयी. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मगरदही वार्ड 35 निवासी प्रमोद पासवान के पुत्र विक्की कुमार के रूप में बताई गई है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार रात गुप्त सूचना मिली की मगरदही वार्ड 35 निवासी प्रमोद पासवान और उनके दोनों पुत्र विक्की कुमार, विक्रम कुमार चोरी छिपे अपने घर में शराब का धंधा संचालित कर रहा है. वह अपने घर में शराब छिपा रखा है. मामला संज्ञान में आने के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी की गई. इस क्रम में पुलिस को देखते ही आरोपित प्रमोद पासवान और उसके दोनों पुत्र अपने घर से बाहर निकलकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर आरोपित विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, प्रमोद कुमार और विक्रम कुमार अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. जांच क्रम में आरोपित प्रमोद कुमार के घर से 6.885 लीटर अंग्रेजी शराब, 32 मोबाइल, 1 घड़ी, 1 लाख 46 हजार नकद बरामद किया. पूछताछ में पकड़े गये आरोपित ने बताया कि वह अपने पिता प्रमोद पासवान और भाई विक्रम कुमार के साथ घर में शराब का धंधा संचालित करता है. बरामद रुपये शराब का है. जब्त मोबाइल के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इधर, सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार आरोपित शराब के साथ मादक पदार्थ के धंधे में भी सक्रिय है. शराब व नशे का सामान उधार लेने वाले लोगों का मोबाइल अपने पास गिरवी रख लेता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित विक्की कुमार, उसके पिता प्रमोद कुमार और भाई विक्रम कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार विक्की कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. जब्त मोबाइल की जांच की जा रही है. छापेमारी दल में नगर थाना के पुअनि शंभूनाथ सिंह, एकरार फारुखी, प्रवीण कुमार, जोगिन्द्र सिंह, सिपाही मंतोष कुमार, सुजीत कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें