अवध-असम से शराब का बैग फेंक कर भागा तस्कर
आरपीएफ और उत्पाद समस्तीपुर की टीम ने अवध-असम एक्सप्रेस के जनरल बोगी में समस्तीपुर स्टेशन पर जांच की. लेकिन, कुछ नहीं मिला.
समस्तीपुर : आरपीएफ और उत्पाद समस्तीपुर की टीम ने अवध-असम एक्सप्रेस के जनरल बोगी में समस्तीपुर स्टेशन पर जांच की. लेकिन, कुछ नहीं मिला. ट्रेन के समस्तीपुर से खुल कर अटेरन चौक डीजल शेड के पास तस्करों के उतरने की सूचना पर अटेरन चौक रेलवे गेट के पास ट्रैक के समीप कई बैग मिले. उसी ट्रेन से उतारे गये थे. शराब के बैगों को बरामद किया गया. लेकिन, शराब तस्कर फरार हो गये. ट्रॉली बैग और बैग में फ्रूट का शराब जिसका मूल्य करीब 81,585 रुपये आका जा रहा है. इस अभियान में निरीक्षक वेद प्रकाश वर्मा, सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी, सब इंस्पेक्टर अशोक छत्रपति, नवीन कुमार सिंह, सिपाही राजेश कुमार सिंह, उदयभान कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार और मद्यनिषेध के प्रभाष कुमार अपनी टीम के साथ शामिल थे. जब्त शराब को कानूनी प्रक्रिया के लिए उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है