शराब की छापेमारी में गयी एएलटीएफ टीम पर तस्करों ने किया हमला, प्राथमिकी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर मोहल्ला में शराब की छापेमारी में गई जिला पुलिस के एएलटीएफ एंटी लीकर टास्क फोर्स पर धंधेबाजों ने ईंट पत्थर से हमला कर लिया.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:20 AM

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर मोहल्ला में शराब की छापेमारी में गई जिला पुलिस के एएलटीएफ एंटी लीकर टास्क फोर्स पर धंधेबाजों ने ईंट पत्थर से हमला कर लिया. इस दौरान पुलिस वाहन का एक चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. इस बाबत मुफस्सिल थाना के एएलटीएफ प्रभारी राजनाथ कुमार स्थानीय पुलिस को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें जितवारपुर चौथ के मधुकर राय के पुत्र अनिल राय, कैलाश राय के पुत्र रंजन कुमार और राजू कुमार, देवेन्द्र राय के पुत्र सुजीत कुमार, शिवशंकर राय के पुत्र रौशन कुमार, जितवारपुर हकीमाबाद के रामसुदंर राय के पुत्र नीतिश कुमार निराला को नामजद आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में एएलटीएफ प्रभारी ने बताया कि बीते 25 जून को शाम गुप्त सूचना मिली कि जितवारपुर चौथ स्थित मिड्ल स्कूल के पास आरोपित अनिल राय के नव निर्मित मकान में चोरी-छुपे शराब का धंधा संचालित किया जा रहा है. सूचना मिलते ही तत्काल उक्त स्थल पर दबिश बनायी. पुलिस वाहन देखते ही गृहस्वामी अनिल राय अपने नव निर्मित मकान से निकलकर तेजी से बाहर की ओर भाग निकला. हलांकि, पुलिस ने काफी दूर तक उसे खदेड़ा था, इसके उपरांत पुलिस बलों के साथ नवनिर्मित मकान के अंदर झोपड़ी के बने घर की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस को 30 लीटर गैलन में भरा देशी शराब बरामद हुआ. पुलिस बरामद शराब जब्त कर पुलिस वाहन की ओर आ रही थी. इस क्रम में आरोपित अनिल राय अपने पांच छह सहयोगियों के साथ पुलिस टीम पर हमला कर दिया और वाहन चालक को ईंट पत्थर और बेल्ट से पिटाई कर दी. पुलिस टीम ने जब सख्ती दिखाई तो सभी आराेपित खेत की ओर भाग निकले. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version