पूसा : थाना क्षेत्र के बिरौली चौक पर मंगलवार शाम करीब 4 बजे झपट्टामार गिरोह से जुड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से 50 हजार रुपये और मोबाइल छीन ली. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिरौली चौक निवासी बिनोद ठाकुर की पत्नी उर्मिला देवी बिरौली चौक स्थित पीएनबी बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर बिरौली चौक पर ही स्थित अपने घर पैदल जा रही थी. इसी दौरान नवोदय विद्यालय जाने वाले रास्ते में बैंक से महज सौ मीटर आगे एक बाइक पर सवार दो लोगों ने उन्हें घेर लिया तथा झपट्टा मारकर उनके हाथ से रुपये व कागजातों से भरा झोला व मोबाइल छीन ली. गंडक पुल की ओर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पूसा थाने की अवर थानाध्यक्ष श्रेया कुमारी व उनकी टीम ने घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. घटना की पुष्टि करते हुए अवर थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है