एप्रोच पथ को लेकर किया गया सोशल मूल्यांकन

प्रखंड क्षेत्र की देसरी-करर्ख पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की सभा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:50 PM

विभूतिपुर : प्रखंड क्षेत्र की देसरी-करर्ख पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की सभा हुई. आयोजन जिला भू अर्जन कार्यालय की ओर से किया गया था. इसमें बूढ़ी गंडक नदी पर बनाये गये करर्ख-रामपुर पुल के संपर्क पथ निर्माण को कैब भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट पटना के विशेषज्ञ टीम ने सामाजिक मूल्यांकन किया. इसमें भूमि अधिग्रहण कर एप्रोच पथ के निर्माण के प्रभाव से होने वाले नुकसान एवं उसकी भरपाई की भी जानकारी दी गयी. अध्यक्षता मुखिया अनीता कुमारी ने की. मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी के प्रतिनिधि राजस्व अधिकारी उदयकांत मिश्र, सीओ रणधीर कुमार रमन, अमीन सुरेश महतो, पंसस हीरा कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version