मोगलचक- बहादुरचक के बीच पुल निर्माण को लेकर की गई मिट्टी जांच

आजादी के आठ दशक बाद मोगलचक व बहादुर चक के बीच वाया नदी में पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 11:10 PM

मोहिउद्दीननगर : आजादी के आठ दशक बाद मोगलचक व बहादुर चक के बीच वाया नदी में पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया. शनिवार को इसे लेकर अधिकारियों की टीम ने प्रस्तावित स्थल पर पुल निर्माण को लेकर मिट्टी की जांच की. अधिकारियों की टीम में आरडीडब्लू के एसडीओ मो. सैनी एवं मिगो कंपनी के विक्रम कुमार शामिल थे. इस दौरान विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह ने बताया कि मोहिउद्दीननगर व मोहनपुर प्रखंड आधा दर्जन पंचायतों की हजारों की आबादी पुल निर्माण होने से लाभान्वित होगी. पटोरी अनुमंडल आने जाने को लेकर लगभग आठ किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी. उक्त घाट पर वर्तमान में आवागमन का एक मात्र साधन चचरी पुल है. पुल निर्माण को लेकर समाजसेवियों व ग्रामीणों ने कई बार सरकार से मांग भी की थी. उन्होंने ने बताया कि राज्य योजना अंतर्गत नाबार्ड ने पुल निर्माण की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. करीब 50 मीटर लंबे पुल निर्माण पर 7 करोड़ की प्राक्कलित राशि खर्च की जायेगी. स्क्रीनिंग कमेटी ने ग्रामीण कार्य विभाग को पुल निर्माण से संबंधित प्रक्रिया संचालित करने का निर्देश दिया है. पुल निर्माण का डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. इसके बाद संविदा की प्रक्रिया की जायेगी. पुल निर्माण को लेकर मिट्टी जांच की प्रक्रिया शुरू होने से स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है. इस मौके पर अरविंद रजक, सोनू दास, अजय राय, राजेंद्र राय, दिलीप कुमार गुलाब रजक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version