फसलों में संतुलित पोषक तत्वों के प्रयोग के लिए मिट्टी जांच जरूरी
मृदा स्वास्थ्य उर्वरता योजना के तहत प्रखंड के सभी पंचायत के सभी राजस्व गांव से आनलाइन एप के माध्यम से जीपीएस सिस्टम युक्त ग्रिड बनाकर पूरे प्रखंड से लगभग 650 मिट्टी नमूना संग्रहण किया जा रहा है.
ताजपुर : मृदा स्वास्थ्य उर्वरता योजना के तहत प्रखंड के सभी पंचायत के सभी राजस्व गांव से आनलाइन एप के माध्यम से जीपीएस सिस्टम युक्त ग्रिड बनाकर पूरे प्रखंड से लगभग 650 मिट्टी नमूना संग्रहण किया जा रहा है. उक्त जानकारी सहायक तकनीकी प्रबंधक मारूत नंदन शुक्ल ने दी. उन्होंने कहा की किसानों के खेतों से मिट्टी नमूना संग्रहण करने के उपरांत मिट्टी जांच के लिए जिला संयुक्त कृषि भवन के मिट्टी जांच प्रयोगशाला से मिट्टी जांच कर मिट्टी का मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार किया जाएगा, जिसमें किसान के नमूना संग्रहण किए गए खेत में आगामी लगने वाली फसल के लिए विभिन्न तत्वों की मात्रा ज्ञात होगा. जिससे किसान सही मात्रा में अपनी फसलों में उर्वरकों का प्रयोग कर मिट्टी के स्वास्थ्य के साथ-साथ फसल की गुणवत्ता को सुरक्षित रख सकते हैं. विभिन्न प्रकार के अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से मिट्टी के गुणवत्ता में काफी नुकसान हुआ है. खरीफ फसलों की बोआई के पूर्व वैसे किसान जो अपने खेत की मिट्टी का जांच करवाना चाहते हैं वह जिला संयुक्त कृषि भवन के मिट्टी जांच प्रयोगशाला या अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क स्थापित कर सकते हैं. मिट्टी नमूना संग्रहण संजय कुमार,पंकज सिंह, हेमंत सिंह,वीरेंद्र कुमार,रंजीत सिंह, नीरज कुमार सिंह, सुधिष्ठ झा,राम सागर पासवान,रीता देवी, रंजन देवी समेत सैकड़ों किसानों के खेतों से नमूना एकत्रित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है