उन्नत पैदावार के लिए मिट्टी जांच आवश्यक : निदेशक

विद्यापति प्लस टू विद्यालय दक्षिण के सभागार में गुरुवार को रवि महोत्सव का आयोजन सम्पन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 11:04 PM
an image

विद्यापतिनगर.

विद्यापति प्लस टू विद्यालय दक्षिण के सभागार में गुरुवार को रवि महोत्सव का आयोजन सम्पन्न हुआ. अध्यक्षता प्रभारी बीएओ कमलेश मिश्रा ने की. संचालन सहायक तकनीकी प्रबंधक मधुकर श्लोक ने किया. शुभारंभ करते हुए सहायक निदेशक रसायन अमित कुमार ने कहा कि उन्नत पैदावार के लिए अपने खेतों की मिट्टी की जांच अवश्य करायें. महोत्सव में सहायक तकनीक प्रबंधक सह प्रशिक्षक मारुत नंदन शुक्ला ने फसलों में काम सिंचाई व वर्मी कंपोस्ट खाद के ज्यादा उपयोग की जानकारी दी. रबी महोत्सव में प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी रंजीत कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रीति कुमारी ने खेती बाड़ी के अनेकों टिप्स किसानों को उपलब्ध कराया. किसान सलाहकार समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह, भाजपा किसान मोर्चा मंत्री अविनाश भारद्वाज, कृषि समन्वयक मुकेश कुमार, निशांत कुमार, प्रभात कुमार, अमर महतो, पंकज चौधरी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version