रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने सीखा अग्निशामक यंत्र चलाना
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आग बुझाने के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल के जवान की मौत के बाद रेलवे बोर्ड ने आरपीएफ के जवानों को अग्निशामक यंत्र के लिए विशेष प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है.
समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आग बुझाने के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल के जवान की मौत के बाद रेलवे बोर्ड ने आरपीएफ के जवानों को अग्निशामक यंत्र के लिए विशेष प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है. जिसके बाद रविवार को स्थानीय कैरेज एवं वैगन विभाग में शिव पूजन कुमार और रवि कुमार ने सुरक्षा बल के जवानों को अग्निशामक यंत्र का उपयोग कैसे किया जाता है इसके बारे में बताया. साथ ही चला कर दिखाया भी. इस दौरान आरपीएफ निरीक्षक वेद प्रकाश वर्मा, सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी, राजेश कुमार सहित सभी जवानों ने अग्निशामक यंत्र को चलाने का गुर सीखे. हादसे के समय कैसे इसका सही ढंग से उपयोग किया जाता है यह भी जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है