चित्रकार सुलेमान की एकल कला प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

समकालीन चित्रकार मो. सुलेमान की एकल कला प्रदर्शनी का उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सचिव प्रणव कुमार ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:46 PM

दलसिंहसराय : बिहार ललित कला अकादमी प्रशासी विभाग कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा दलसिंहसराय के समकालीन चित्रकार मो. सुलेमान की एकल कला प्रदर्शनी का उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सचिव प्रणव कुमार ने किया. अकादमी की सचिव सह विशेष कार्य पदाधिकारी अमृता प्रीतम, संस्कृति विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी कहकशां भी इस दौरान मौजूद थी. मो. सुलेमान की “त्रि-रूप ” कला प्रदर्शनी बिहार ललित कला अकादमी की कला दीर्घा में किया गया. इस कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित संसार के प्रथम पूज्य श्री गणेश के बाल्यावस्थाओं के विभिन्न क्रीड़ा करते चित्र, नंदी एवं श्रीकृष्ण के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है. प्रदर्शनी चार फरवरी तक आम दर्शकों के अवलोकनार्थ रहेगा. इसे लेकर पद्मश्री श्याम शर्मा, अजय पांडेय, बीरेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार बच्चन, मनीष उपाध्याय, अमित कुमार, डॉ संजीव प्रकाश, डॉ साजिद सिद्दीकी, डॉ रामप्यारे दुबे, उपेंद्रनाथ यादव, रंजीत कुमार चौधरी, उत्सव जायसवाल, जिगर कुमार, रत्नेश कुमार, पंकज कुमार, वार्ड पार्षद इशरत जहां, बलराम पंडित, शगुफ्ता बानो आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version