किसी के भाई तो किसी के पिता ने दी मुखाग्नि, गांव में पसरा मातम
कर्पूरीग्राम थानाक्षेत्र के जगतसिंहपुर गांव में गुरुवार दोपहर बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गए तीन बालक की एकसाथ डूबकर मौत हो गई. जिसके बाद शुक्रवार को भी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा.
समस्तीपुर: कर्पूरीग्राम थानाक्षेत्र के जगतसिंहपुर गांव में गुरुवार दोपहर बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गए तीन बालक की एकसाथ डूबकर मौत हो गई. जिसके बाद शुक्रवार को भी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. सुबह सभी मृतकों का बारी-बारी से अंतिम संस्कार किया गया. किसी के पिता तो किसी के छोटे भाई ने मुखाग्नि दी. बच्चों के मासूम चेहरे को देखकर हर किसी के आंसू निकल रहे थे. माता पिता और परिजनों के चीख पुकार से हर किसी का कलेजा फटा जा रहा था. आसपास के लोग मृतक के परिजनों को ढाढ़स दे रहे थे. ज्ञातव्य हो कि जगतसिंहपुर गांव में गुरुवार दोपहर बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गए तीन बालक की एकसाथ डूबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान हरपुर सिंघिया वार्ड आठ निवासी टुनटुन राय के 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार, उमेश राय के 12 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार और जगतसिंहपुर छोटी गांव के वार्ड तीन निवासी श्रवेश कुमार के 13 वर्षीय पुत्र स्कंद राज के रूप में बताई गयी. घटना के करीब पांच घंटे बाद स्थानीय पुलिस और गोताखोर की मदद से नदी से मृतकों का शव बाहर निकाला गया. मृतकों की शिनाख्त की गई. स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची और देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों काे सौंप दिया. देर रात मृतकों के घर शव पहुुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार मृतक हरपुर सिंघिया वार्ड आठ निवासी विक्की कुमार और शिवम कुमार हरपुर सिंघिया मिडिल स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था. मृतक दोनों के एक भाई और दो बहन है. शिवम के पिता अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं और विक्की के पिता गांव में ही मजदूरी करते हैं. परिजनों ने बताया कि गुरुवार दोपहर बारह बजे दोंनों बिना बताए घर से निकल गया था. वहीं मृतक जगतसिंहपुर छोटी गांव के वार्ड तीन निवासी स्कंद राज मुजफ्फरपुर के एक निजी विद्यालय में तीसरी कक्षा का छात्र था. वह अपने दो भाइयों में छोटा है. उसके पिता मुजफ्फरपुर में ही एक पेट्रोल पंप में मजदूरी करते हैं. मृतक के पिता ने बताया की बीते दो जून को ही स्कंद गर्मी छुट्टी में अपने गांव आया था. गुरुवार को उसकी मां की तबीयत खराब थी. मां पिता दोनों मुजफ्फरपुर में चिकित्सक के पास निकले थे. घर में दादा के साथ स्कंद था. दोपहर बाद बिना बताए घर से घूमने निकल गया. बाद में स्थानीय ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिली. घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा है. आसपास के लोग मृतक के परिजनों को ढाढ़स दे रहे हैं. स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह, कोण बाजिपुर के सरपंच नंदन पासवान ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढाढ़स दिया. मृतक के परिजनों ने सरकारी मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है