कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के नगर निगम क्षेत्र वार्ड संख्या 10 चंधद्रपुर गांव में शुक्रवार की शाम घर पर ही आपसी विवाद में पुत्र ने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे भर्ती करने के लिए निजी क्लीनिक में ले गए जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.मृतक की पहचान चंद्रपुर गांव निवासी 65 वर्षीय रामाशीष महतो के रूप में मृतक की पहचान हुई है. वहीं सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले में मृतक के ग्रामीणों का बताना है, कि किसी बात को लेकर पिता पुत्र में ही विवाद हो गया था. इसके बाद अचानक पुत्र ने धारदार हथियार से पिता पर हमला कर दिया .जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था . जब तक उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले जाया जाता, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से पुत्र फरार बताया जा रहा है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र दरिया ने बताया कि सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर भेज दिया गया है .मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन देने का इंतजार है जिसके बाद अग्रेता करवाई की बात कही गई है.
Advertisement
पुत्र ने धारदार हथियार से पिता पर किया हमला, मौत
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के नगर निगम क्षेत्र वार्ड संख्या 10 चंधद्रपुर गांव में शुक्रवार की शाम घर पर ही आपसी विवाद में पुत्र ने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement