एसपी ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय का किया निरीक्षण

एसपी ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाने के विभिन्न मामलों की गहनता से जांच करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:15 PM

दलसिंहसराय : पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाने के विभिन्न मामलों की गहनता से जांच करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए. एसपी ने डीएसपी विवेक कुमार शर्मा से क्षेत्र के सभी थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने,फरार चल रहे वारंटी, शराब माफिया सहित अन्य मामले में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निदेश दिया. न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, समय से गश्ती व वाहन चेकिंग करने का आदेश दिया. अनुमंडल कार्यालय में बेहतर सुविधा को लेकर डीएसपी से चर्चा करते हुए कार्यालय में विभिन्न कमियों के बारे में जाना. इस दौरान उन्होंने गिरफ्तारी डायरी, केस डायरी, लूट, डकैती, चोरी, गोली कांड की डायरी को भी बारीकी से देखा. उन्होंने प्रेस को बताया की अनुमंडल पुलिस कार्यालय में क्या संसाधन उपलब्ध कराया जाए जिससे बेहतर कार्य किया जा सके इसे लेकर निदेश दिया गया है. आने वाले समय में कार्यालय और बेहतर होगा. निरीक्षण के दौरान कुछ रिकॉर्ड में कमी मिली है उसे लेकर पदाधिकारी को निर्देश दिया. इससे पहले एसपी को पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version