होल्डिंग व संपत्ति कर वसूली को लगा विशेष शिविर

होल्डिंग व सम्पत्ति कर शत-प्रतिशत वसूली के लिए नगर परिषद द्वारा शिविर लगा कर जमा लेने का कार्य शुरू किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 11:30 PM

दलसिंहसराय : होल्डिंग व सम्पत्ति कर शत-प्रतिशत वसूली के लिए नगर परिषद द्वारा शिविर लगा कर जमा लेने का कार्य शुरू किया गया है. इसके तहत नप के नियुक्त नप कर्मी मो. इजहार हुसैन द्वारा शिविर लगा कर वसूला जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी अभिसार कुमार शर्मा ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार की अधिसूचना नगरपालिका अधिनियम 2007 व नगर परिषद बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में नगर परिषद दलसिंहसराय क्षेत्राधिकार अन्तर्गत सम्पत्ति कर/होल्डिंग कर एवं रिक्त भूमि कर अधिरोपित लागू है. पुनः विभागीय पत्रों द्वारा बकायेदारों से मासिक ब्याज एवं कर के दायरे से बचे हुए आवासीय सम्पत्तिधारकों से 2000 रुपये व वाणिज्यिक सम्पत्तिधारकों से 5000 रुपये शस्ति भी अधिरोपित है. इसके तहत विस्तारित क्षेत्र से भी वित्तीय वर्ष 2024-25 से संपत्ति कर अधिरोपित एवं वसूलनीय है. साथ ही, लक्ष्य के अनुसार होल्डिंग कर,सम्पत्ति कर शत-प्रतिशत वसूली प्राप्ति के लिए विभाग एवं जिलाधिकारी द्वारा दिये आदेश के आधार पर राजस्व हित में कर संग्रहण के लिए प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक स्थलों पर विशेष शिविर का आयोजन आज से शुरू किया गया है. कहां कब लगेगा शिविर

4 फरवरी को वार्ड 1 में सुनील साह का बाड़ी, चकमुर्तजा, 5 फरवरी को वार्ड 2 में महावीर संस्कृत विद्यालय, 6 फरवरी को वार्ड 3 में हीरालाल साह धर्मशाला, 7 फरवरी को वार्ड 4 में काली मन्दिर के समीप, चकशेखु, 8 फरवरी को वार्ड 5 में काली स्थान में शिविर लगाया जायेगा. वहीं 10 फरवरी को वार्ड 6 में आंगनबाड़ी केन्द्र, मस्जिद के पास, 11 फरवरी को वार्ड 7 में बाबा अमरसिंह स्थान, 13 फरवरी को वार्ड 8 में उर्दू प्राथमिक विद्यालय, मौलवीचक, 15 फरवरी को वार्ड 9 में शिव मन्दिर के पास, सरदारगंज, 17 फरवरी को वार्ड 10 में आँगनवाड़ी केन्द्र, एन.एच-28, चकनवादा, 18 फरवरी को वार्ड 11 में रैन बसेरा, घाट नवादा, 19 फरवरी को वार्ड 12 में गोला घाट मन्दिर, 20 फरवरी को वार्ड 13 में चौपाल भवन, अम्बेडकर नगर में शिविर होगा. 21 फरवरी वार्ड 14 में थम्मन पोद्दार मन्दिर के समीप, 22 फरवरी को वार्ड 15 में शिव मन्दिर, महादेव स्थान, गंज रोड,

24 फरवरी को वार्ड 16 में प्राथमिक विद्यालय गौसपुर, 25 फरवरी को वार्ड 17 में गौसपुर पानी टंकी ईमामबाड़ा के समीप, 27 फरवरी को वार्ड 18 में तेल डिपो चौक, 28 फरवरी को वार्ड 19 में रामपुर जलालपुर पुस्तकालय,

1 मार्च को वार्ड 20 में पुराना पंचायत भवन,रामपुर जलालपुर, 3 मार्च को वार्ड 21में चौपाल भवन, ट्रेनिंग कॉलेज के समीप, 4 मार्च को वार्ड 22 में आंगनबाड़ी केन्द्र, माली टोल ब्रह्म स्थान, 5 मार्च को वार्ड 23 में चौपाल भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, 6 मार्च को वार्ड 24 में बेलबन्ना चौपाल भवन,

7 मार्च को वार्ड 25 में चौपाल भवनप, महुआ टोल, 8 मार्च को वार्ड 26 में राष्ट्रीय मध्य विद्यालय, 10 मार्च को वार्ड 27 में शिव मन्दिर, भटगामा, 11 मार्च को वार्ड 28 में शिव मन्दिर ढेपुरा में शिविर लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version