Special fare train between Danapur to Ara: एक ही रैक दानापुर से आरा के बीच स्पेशल फेयर

Special fare train between Danapur to Ara:जयनगर से दानापुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के रैक से ही दानापुर और आरा के बीच ट्रेन चलायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 11:31 PM

Special fare train between Danapur to Ara:समस्तीपुर : जयनगर से दानापुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के रैक से ही दानापुर और आरा के बीच ट्रेन चलायी जायेगी. जयनगर से दानापुर के बीच 13225/26 संख्या के साथ ट्रेन रवाना होगी. जबकि दानापुर से आरा के बीच 03303/4 संख्या के साथ ट्रेन रवाना होगी. एक ही रैक रहने के बावजूद भी दानापुर से आरा के बीच स्पेशल ट्रेन में स्पेशल किराया लगाया गया है. समस्तीपुर से दानापुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस में बेस किराया जहां 280 रुपये है. वहीं 03303 में दानापुर से आरा के बीच चेयर कार का बेस किराया 370 रुपये रखा गया है. ऐसे में रैक समान रहने कंपोजिशन समान रहने के बाद भी इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी होगी. बताते चलें कि दानापुर और आरा के मध्य 1 जनवरी तक एक जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 03303/03304 का परिचालन किया जायेगा. इस स्पेशल का परिचालन 13225/13226 जयनगर-दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जायेगा. अर्थात इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी का 1 कोच, एसी चेयरकार का 1 कोच, चेयरकार का 3 कोच, साधारण श्रेणी के 11 कोच व एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे. प्रतिदिन दानापुर से 18.45 बजे खुलकर 18.58 बजे बिहटा, 19.11 बजे कुलहड़िया रूकते हुए 19.40 बजे आरा पहुंचेगी. वापसी में आरा-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन आरा से 5.40 बजे खुलकर 5.50 बजे कुलहड़िया एवं 6.03 बजे बिहटा रूकते हुए 6.50 बजे दानापुर पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version